All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Ola 15 मिनट में पहुंचाएगी आपके घर राशन, बेंगलुरु में शुरू की सबसे तेज सर्विस

online_shopping

नई दिल्‍ली, पीटीआइ। ओला (Ola) ने बेंगलुरु में किराना, व्यक्तिगत देखभाल और पालतू जानवरों की देखभाल के उत्पादों की तेजी से डिलिवरी की सेवा पायलट आधार पर शुरू की है। ऑनलाइन कैब/बाइक सेवा कंपनी इस पायलट सेवा के साथ इस तरह की डिलिवरी के क्षेत्र में प्रवेश कर रही है। सूत्रों ने कहा कि ओला बेंगलुरु में पायलट आधार पर अपना ‘ओला स्टोर’ शुरू कर रही है, जो कुछ प्रमुख इलाकों से शुरू हो रहा है। कंपनी आने वाले महीनों में भारत के प्रमुख शहरों में इसका विस्तार करेगी।

सूत्रों ने कहा कि इस सेवा का लक्ष्य 15 मिनट से कम समय में डिलिवरी करना है। इस बारे में संपर्क करने पर ओला ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। सूत्रों ने कहा कि यह सेवा ओला ऐप पर उपलब्ध है और बेंगलुरु में चुनिंदा उपभोक्ताओं के लिए शुरू की जा रही है।

इस बीच, उबर (Uber) की जुलाई-सितंबर तिमाही की आय में बढ़ोतरी हुई है। लेकिन इस दौरान उसका घाटा और बढ़ गया है। कंपनी का घाटा वॉलस्ट्रीट के अनुमान से अधिक रहा है। ऐप आधारित टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली कंपनी का चालू कैलेंडर वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही का घाटा बढ़कर 2.42 अरब डॉलर या 1.28 डॉलर प्रति शेयर हो गया। एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी को 1.1 अरब डॉलर या 62 सेंट प्रति शेयर का घाटा हुआ था।

कंपनी ने गुरुवार को बताया कि यात्रियों और चालकों के कोविड-19 संबंधी प्रतिबंधों के बाद वापस काम शुरू करने से उसकी आय में हालांकि वृद्धि हुई है। कंपनी ने बताया कि सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में उसकी आय 72 प्रतिशत बढ़कर 4.85 अरब डॉलर हो गई।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top