All for Joomla All for Webmasters
टेक

Paytm ने दिया हिंट, एप पर जुड़ सकता है यह शानदार फीचर, इंतजार है तो केवल इस बात का

paytm

ऑनलाइन पेमेंट एप पेटीएम (Paytm) के एक प्रतिनिधि ने हाल ही में यह कहा है कि अगर सरकार के कोई दिशानिर्देश या कानून सामने आ जाते हैं तो पेटीएम क्रिप्टोकरन्सी (Cryptocurrency) और बिटकॉइन्स (Bitcoins) की सेवाओं को अपने एप पर शुरू करने की ओर कदम बढ़ा सकता है.. 

नई दिल्ली. आज के समय में हमारा लगनभग हर काम ऑनलाइन या फिर किसी मोबीलइल एप के जरिए हो जाता है. इन कामों मने ऑनलाइन पेमेंट्स (Online Payments) भी शामिल है जिसके लिए पेटीएम (Paytm) और फोनपे जैसे कई सर मोबाइल एप्स का इस्तेमाल किया जाता है. पिछले कुछ समय में क्रिप्टोकरन्सी (Cryptocurrency) का नाम काफी चर्चा में रहा है और उसी से जुड़ा रहा है, बिटकॉइन्स (Bitcoins). हाल ही में भारत के पेटीएम ने बिटकॉइन्स में दिलचस्पी दिखाई है. 

अब पेटीएम पर इल सकती हैं बिटकॉइन की सेवाएं 

पेटीएम के एक प्रतिनिधि ने हाल ही में एक इंटरव्यू में क्रिप्टोकरन्सी और बिटकॉइन्स को लेकर यह कहा है कि कंपनी को बिटकॉइन्स से कूदी सेवाएं ऑफर करने में वैसे तो कोई दिक्कत नहीं है लेकिन आज तक ऐसा इसलिए नहीं हुआ है क्योंकि बिटकॉइन्स से जुड़ी आशंकाओं और उसकी अविश्वसनीयता से कंपनी घबराती आई है. कंपनी के प्रतिनिधि ने यह तक कह दिया है कि अगर भारत की सरकार क्रिप्टोकरन्सी को लेकर कोई प्लान या फिर निश्चित ढांचा या कानून जारी कर देती है, कंपनी भी अपने सेक्टर में क्रिप्टोकरन्सी की सेवाओं की सुविधा देने लगेगी. 

भारत में क्रिप्टोकरन्सी की स्थिति 

आपको बता दें कि बहुत समय तक भारत में क्रिप्टोकरन्सी को बैन कर दिया गया था. भारतीय सरकार ने इस बैन को हाल ही में ही, मार्च 2020 में हटाया है. इस विषय को लेकर मार्केट और आस-पास कई सारी खबरें उड़ती रहती हैं कि जल्द ही सरकार भारत में क्रिप्टोकरन्सी को लेकर कोई कदम उठाएगी और इस लोकप्रिय क्रिप्टो ट्रेडिंग बेस को नियंत्रित करने के लिये कुछ करेगी. 

पेटीएम और क्रिप्टोकरन्सी

देखा जाए तो पेटीएम क्रिप्टोकरन्सी की सेवाओं को देने के लिए काफी कुछ कर सकता है और इस इंडस्ट्री के लिए यह एक अच्छी और काम की कंपनी हो सकती है. पेटीएम के पास हर तरह के साधन हैं जिससे वह क्रिप्टोकरन्सी की सभी सेवाओं को सपोर्ट कर सके. बिटकॉइन्स या किसी अन्य क्रिप्टोकरन्सी को एनेबल करने से लेकर क्रिप्टो इन्वेस्टरों के लिए एक नये ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म को खोलने तक, यहां सब कुछ हो सकता है. 

अब देखना यह है भारतीय सरकार कब तक क्रिप्टोकरन्सी पर कोई फैसला सुनाएगा और उस हिसाब से पेटीएम जैसे प्लेटफॉर्म कब इस इंडस्ट्री में कदम रखेंगे और यूजर्स और निवेशकों के लिए क्रिप्टोकरन्सी की दुनिया को और सुविधाजनक बनाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top