All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा #BoycottSooryavanshi, जानिए अक्षय कुमार को लेकर क्यों बरपा है हंगामा

akshay_kumar

नई दिल्ली, जेएनएन। अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं और इसने काफी धमाकेदार शुरूआत की है। पूरे देश में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। पर कुछ लोग हैं जिन्हें ये रास नहीं आ रहा। पंजाब में रोहित शेट्टी की इस फिल्म को लेकर काफी गुस्सा है। लोग फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। तो वहीं सूर्यवंशी से ट्विटर पर भी लोग खफा है। 

पंजाब में ‘सूर्यवंशी’ पर बवाल

पंजाब में फिल्म का विरोध किया जा रहा है। कुछ जगहों पर आंदोलनकारी किसानों ने फिल्म के शो को बीच में रोक दिया है। विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि अक्षय कुमार केंद्र सरकार के काफी नजदीक हैं और राज्य में किसान केंद्र की नीतियों के विरुद्ध आंदोलन छेड़े हुए हैं। खबर है कि पंजाब के बुडलाधा में दो सिनेमाघरों में शनिवार 6 नवंबर को सुबह के शो नहीं हो सके हैं। इसी तरह रोपड़ में भी ‘सूर्यवंशी’ को रोक दिया गया है।

किसान एकता मोर्चा ने किया विरोध

बता दें कि पंजाब के किसान एकता मोर्चा ने अपने फेसबुक पेज पर भी इस फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग की है। इस पोस्ट में लिखा, ‘वे आए, उन्होंने हमें लूटा और फिर हमको भूल गए। हम पंजाब के सिनेमाघरों में सूर्यवंशी के प्रदर्शन का सख्त विरोध करते हैं। हम उन्हें खुद को और ज्यादा नहीं लूटने देंगे।’

सिनेमाघर मालिकों में है डर

साथ ही खबर है कि पटियाला इलाके के सिनेमाघरों में भी ‘सूर्यवंशी’ की शो बंद किए जाने का विचार किया जा रहा है। फिलहाल पंजाब के किसान फिल्म के टोटल बायकॉट के मूड में हैं। इससे सिनेमाघर मालिकों में खौफ है। उन्हें डर है कि फिल्म का शो रखने से उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा सकता है। ऐसी भी खबर है कि लोकल पुलिस ने भी सिनेमाघर मालिकों से फिल्म की स्क्रीनिंग फिलहाल रोक देने की अपील की है।

Very happy to read the comments of ppl who have watched this movie. Hope they realise that bollywood is waste of money

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top