All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

तेज वैक्सिनेशन कार्यक्रम के साथ भारत विकास के नए आयाम में जाने को तैयार: SBI अध्यक्ष दिनेश कुमार खारा

sbi_chief

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। State Bank Of India(SBI) के अध्यक्ष दिनेश कुमार खारा ने शनिवार को बयान देते हुए यह कहा कि, “भारत कोविड-19 के सफल टीकाकरण कार्यान्वन के साथ विकास के रास्ते पर आगे बढ़ने के साथ इसके आगे के आयाम पर जाने के लिए तैयार है।”

भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक के अध्यक्ष ने दुबई स्थित इंडिया पवेलियन में EXPO2020 को संबोधित करते हुए यह कहा कि, “देश में वैक्सिनेशन कार्यक्रम को काफी सफलता पूर्वक कार्यान्वित किया जा रहा है। वैक्सिनेशन कार्यक्रम की इस सफलता से पूरा देश और जनता काफी उत्साहित और गौरवान्वित महसूस कर रही है। घरेलू स्तर पर भी बड़े पैमाने पर वैक्सीन का उत्पादन किया जा रहा है। दरअसल, तेजी से टीकाकरण ने आम आदमी के साथ-साथ अर्थव्यवस्था के आत्मविश्वास के स्तर को बढ़ाया है।”

भारत ने हाल ही में कोविड टीकाकरण के मामले में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। देश में अब तक 100 करोड़ से भी अधिक लोगों को कोविड का टीका लगया जा चुका है। इसके अलावा दिनेश कुमार खारा ने यह भी कहा कि, “देश ने सबसे मुश्किल वक्त में से एक दौर को झेला है और हमारे देश ने काफी बेहतर तरीके से उसका सामना भी किया है। हमने सफलतापूर्वक खुद को उस बुरे दौर से बाहर निकाला है। भविष्य में हमारे पास विकास के काफी बेहतरीन मौके हैं, और मुझे यकीन है कि हम आम आदमी की आकाक्षाओं को पूरा करने में कामयाब रहेंगे।”

आम आदमी के लोन लेने की क्षमता में बढ़ोतरी हुई है, इसमें आगे और भी सुधार होने की उम्मीद की जा रही है, इससे कॉर्पोरेट सेक्टर में निवेश को दोबारा से सुधारने में काफी मदद भी मिलेगी। सरकार ने बुनियादी ढांचे के निवेश पर अपना ध्यान जारी रखते हुए एक शानदार काम किया है, जो अर्थव्यवस्था के मुख्य क्षेत्रों को बढ़ावा देने के मामले में एक लंबा सफर तय कर चुका है। निजी कॉर्पोरेट क्षेत्रों में निवेश आने से अर्थव्यवस्था निश्चित रूप से आगे बढ़ेगी।”

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top