All for Joomla All for Webmasters
उत्तराखंड

उत्तराखंड की वादियों में चल रही ‘सिर्फ तुम’ की शूटिंग, ग्राफिक एरा में भी फिल्माए गए दृश्य

देहरादून। नवंबर में निजी चैनल पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘सिर्फ तुम’ की शूटिंग इन दिनों उत्तराखंड की वादियों में चल रही है। शुक्रवार को धारावाहिक के दृश्य ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी परिसर में फिल्माए गए। दो नवंबर तक चलने वाली शूटिंग धनोल्टी, मसूरी, नरेंद्रनगर, टिहरी गढ़वाल, शिवपुरी, ऋषिकेश, एफआरआइ में होगी।

रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स निर्मित धारावाहिक की शूटिंग इन दिनों दून के जंगल मंगल गांव, मसूरी रोड, रेस कोर्स, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में हुई। धारावाहिक निर्माता रश्मि शर्मा ने देहरादून, मसूरी की लोकेशन को सराहा और यहां के लोग की सराहना की। लाइन प्रोड्यूसर विक्की योगी ने बताया कि निर्माता निर्देशक पवन कुमार मारुत के निर्देशन में इस धारावाहिक को बना रहे हैं।

बताया कि ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के चेयरमैन कमल घनशाला, अभिनेता सतीश शर्मा, सुभाष गुप्ता, गगन आहूवालिया की ओर से यूनिट को सहयोग मिल रहा है। सिर्फ तुम धारावाहिक में ईशा सिंह, विविन डीसेना, शालिनी कपूर, पुनीत चौकसे, संजय बत्रा, जसजीत बब्बर, निमाई बाली, बिंदिया कालरा, अमित धवन, सोनिया अयोध्या, ईवा सिराली, तनु विद्यार्थी, अगम दीक्षित, रिया आदि कलाकार हैं।

गोरखा दशैं दीपावली महोत्सव कल

गोरखा दशैं दीपावली महोत्सव-2021 का आयोजन कल गढ़ी कैंट स्थित शहीद दुर्गा मल्ल पार्क में किया जाएगा। महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। शुक्रवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता में वीर गोरखा कल्याण समिति के अध्यक्ष श्रवण सिंह प्रधान ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में नेपाल की लोकगायिका निर्मला थापा भी प्रस्तुति देंगी।

दूनवासियों के लिए महोत्सव में गोर्खाली व्यंजन के स्टाल के साथ पारंपरिक गोर्खाली परिधानों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। समिति के महासचिव विशाल थापा ने बताया कि एक दिवसीय महोत्सव में मुख्यमंत्री के अलावा काबीना मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में सिंगिंग रियलिटी शो में आवाज का जादू बिखेरने वाले सौरव वाल्मीकि और शिकायना मुखिया भी प्रस्तुति देंगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top