All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

7000 रुपये से कम कीमत में आते हैं ये टॉप-5 शानदार Smartphones, यहां देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारतीय बाजार में सस्ते स्मार्टफोन की मांग बढ़ गई है। यही वजह है कि अब Infinix, LAVA और Nokia जैसी कंपनियां बढ़ती मांग को ध्यान में रखकर बाजार में एक से बढ़कर एक सस्ते स्मार्टफोन उतार रही हैं। इनमें एचडी डिस्प्ले से लेकर पावरफुल बैटरी तक दी जा रही है। ऐसे में यदि आप अपने लिए सस्ता स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपको यहां कुछ डिवाइस के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमत 7000 रुपये से कम है।

Nokia C01 Plus

नोकिया सी01 प्लस स्मार्टफोन की कीमत 6,199 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही इसमें 5MP का रियर कैमरा और 2MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को स्मार्टफोन में 5.45 इंच की स्क्रीन, Unisoc SC9863A प्रोसेसर और 3000mAh की बैटरी मिलेगी।

JioPhone Next

Reliance Jio का JioPhone Next लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इस डिवाइस की कीमत 6,499 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन में 5.45 इंच का टचस्क्रीन HD डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिजॉल्यूशन 720 x 1440 पिक्सल है। इसमें यूजर्स को 13MP कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा डिवाइस में स्नैपड्रैगन QM-215 प्रोसेसर और 3,500mAh की बैटरी दी गई है।

Itel A48

Itel A48 स्मार्टफोन 6,597 रुपये के प्राइस टैग के साथ उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच की एचडी प्लस स्क्रीन है। इसमें 5MP का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में क्वाड कोर प्रोसेसर और 3000mAh की बैटरी मिलेगी।

LAVA Z66

लावा जेड66 स्मार्टफोन को 6,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस में 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को स्मार्टफोन में 13MP + 5MP का कैमरा सेटअप और 13MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो लावा जेड66 में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3950mAh की बैटरी दी गई है।

Infinix Smart 5A

इनफिनिक्स का यह डिवाइस बेहद शानदार है। इसे केवल 6,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसमें 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, MediaTek Helio A20 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इनफिनिक्स स्मार्ट 5ए में 8MP का प्राइमरी लेंस और एक डेप्थ सेंसर मिलेगा। जबकि सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा दिया गया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top