All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Covid Vaccine लगवाकर करोड़पति बन गई लड़की, टीके से हुआ डबल फायदा !

कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) यूं तो लोगों की सुरक्षा के लिए उन्हें लगाई जाती है. फिर भी सरकार को इस बात के लिए लोगों को कंविंस करने में वक्त लग जाता है कि ये वाकई उनके फायदे के लिए है. सरकारों की तरफ से अपनी जनता के लिए वैक्सीनेशन के बदले तमाम ऑफर (Exciting offers for Vaccination) भी दिए जा रहे हैं. एक ऐसे ही ऑफर का फायदा उठाकर ऑस्ट्रेलिया (Australian Girl Becomes Millionaire) की जोआने ज़ू (Joanne Zhu) एक वैक्सीन के बदले करोड़पति (Covid Vaccination Made Millionaire) बन गई हैं.

जोआने ज़ू (Joanne Zhu) को ये इनाम मिलियन डॉलर वैक्स कैंपेन (Million Dollar Vax campaign) के तहत मिला है. इस ऑफर के ज़रिये ऑस्ट्रेलिया के 30 लाख लोगों को वैक्सीन लेने के बदले जैकपॉट जीतने का मौका दिया गया था. जोआने को खुद नहीं पता था कि एक वैक्सीनेशन की वजह से वो देखते ही देखते करोड़पति बन जाएंगी. ये सब कुछ किसी सपने जैसा था.

लग गई 1 मिलियन USD की लॉटरी

25 साल की जोआने ज़ू (Joanne Zhu) ने ऑस्ट्रेलिया के सामान्य नागरिकों में से ही थीं, जिन्होंने कोरोना का टीका लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. Daily Star की रिपोर्ट के मुताबिक इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में ‘द मिलियन डॉलर वैक्स अलायंस लॉटरी सिस्टम’ (The Million Dollar Vax Campaign) चल रहा है, जिसमें जोआन ज़ू ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. उन्होंने सरकारी टीकाकरण अभियान के तहत वैक्सीनेशन कराया और लकी ड्रॉ में उनके हाथ करीब 7.4 करोड़ की लॉटरी लगी.

30 लाख लोगों में सबसे लकी निकली लड़की

सरकारी लकी ड्रॉ में करीब 30 लाख लोग शामिल हुए थे. हालांकि जोआन को इस बात का अंदाज़ा भी नहीं था कि उनकी किस्मत में करोड़ों की लॉटरी आने वाली है. लॉटरी के लिए आई पहली कॉल उन्होंने उठाई भी नहीं थी, बाद में उन्हें पता चला कि वो जैकपॉट जीत चुकी हैं. लॉटरी का पैसा सिर्फ ऑस्ट्रेलियन सरकार ही नहीं बल्कि समाजसेवियों और चैरिटेबल संस्थाओं ने मिलकर दिया है. इस कैंपेन को ऑस्ट्रेलिया के कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव में काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिला है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top