All for Joomla All for Webmasters
टेक

Google Chrome यूजर्स तुरंत बंद कर दें Motion Sensor, वरना उठाना होगा भारी नुकसान, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

google_chrome

नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप एंड्राइड यूजर्स हैं और फोन में Google Chrome का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको तुरंत Google Chorome के Motion Sensor को बंद कर देना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसा Forbes की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है। दरअसल Google Chomre अपने Motion Sensor की मदद से ना सिर्फ आपकी हर एक गतिविधियों पर नज़र रखता है, बल्कि बाकी ऐप्स को परमिशन दे देता है, कि वो आपके हर एक मूवमेंट पर नज़र रख सके। Google Chrome के Motion Sensor की मदद से आपके संवेदनशील डेटा को एक्सेस कर लिया जाता है। Forbes की रिपोर्ट में Motion Sensor को डेटा माफिया कहा गया है। साथ ही तुरंत इसे डिसेबल करने की सलाह दी गई है।

यूजर सिक्योरिटी के लिए खतरनाक है Motion Sensor

iOS डेवलपर एंड सिक्योरिटी रिसर्चर Tommy Mysk की तरफ से एक रिपोर्ट साझा की गई है, जिसमें बताया गया है कि कैसे Facebook और Google Chrome आपके फोन के Accelerometer का इस्तेमाल करते हैं। दोनों ऐप्स फोन के मोशन सेंसर के जरिए आपके पर्सनल डेटा को एक्सेस कर रहे हैं। यह सेंसर इतना प्रभावी होता है कि वो बता सकते है कि आप इस वक्त लेटे है, बैठै हैं या फिर वॉकिंग और साइकिलिंग कर रहे हैं। Google Chrome में Motion Sensor डिफॉल्ट तौर पर ऑन रहता है। ऐसे में सभी यूजर्स को इसे तुरंत बंद कर देना चाहिए।

कैसे Motion Sensors को करें बंद

  • सबसे पहले Google Chorme ऐप ओपन करें।
  • यहां टॉप-राइट कॉर्नर पर दिख रहे तीन डॉट दिख पर क्लिक करें।
  • फिर Settings ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • जहां Site Settings का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर टैप करना होगा।
  • इसके बाद Motion Sensors ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करना होगा।
  • जहां Motion Sensors को बंद किया जा सकेगा।
  • इस तरह Site को मोशन सेंसर के एक्सेस से हटाया जा सकेगा।
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top