All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Vastu Tips: मिट्टी का ये सामान घर में रखने से बदल जाएगी किस्मत, आज ही लेकर आएं घर

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के मुताबिक कुछ मिट्टी से बनी कुछ चीजें आपकी किस्मत चमका सकती हैं. इन्हें घर में रखने से सुख-समृद्धि का वास होता है.

Vastu Tips: पुराने समय में घरों में अधिकतर सामान मिट्टी का हुआ करता था और (Vastu Tips For Home) मिट्टी के बर्तन का इस्तेमाल करना शुद्ध माना जाता था. घरों में खाने से लेकर पानी पीने तक के बर्तन मिट्टी के हुआ करते हैं. वहीं इनकी जगह ​स्टील और कांच के बर्तनों ने ले ली है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मिट्टी के बर्तन वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक कितने महत्वपूर्ण होते हैं? वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मिट्टी से बने कुछ सामान रखने से सुख-समृद्धि (Vastu Tips For Money) आती है और जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होती हैं. आइए जानते हैं कि घर में मिट्टी से बनी कौन से चीजें आपका भाग्य बदल सकती हैं

मिट्टी का घड़ा: आजकल लोग ठंडा पानी पीने के लिए फ्रिज का उपयोग करते हैं. जबकि मिट्टी के घड़े में रखा पानी ठंडा तो होता ही है, साथ ही सेहत के लिए भी लाभकारी माना जाता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में उत्तर दिशा की ओर मिट्टी का घड़ा रखना चाहिए. जो कि हमेशा पानी से भरा रहे. कहा जाता है कि पानी से भरा मिट्टी का घड़ा घर से नेगेटिविटी को दूर करता है

मिट्टी की कलाकृर्तियां: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की उत्तर पूर्व और दक्षिण पश्चिम दिशा का संबंध सीधा पृथ्वी तत्व से होता है और इन दिशाओं में मिट्टी से बनी कलाकृतियां रखना शुभ माना जाता है. यदि आप अपने घर की इन दिशाओं में मिट्टी की प्रतिमा या मिट्टी से बनी कला​कृतियां लगाएंगे तो घर में सुख-शांति आएगी. मंदिर भी हमेशा मिट्टी से बनी प्रतिमाएं ही रखनी चाहिए

मिट्टी के दीपक: दिवाली के दिन घर-घर में मिट्टी के दीपक जलाए जाते हैं. लेकिन मिट्टी के ​दीपक केवल दिवाली के दिन ही नहीं, बल्कि मंदिर में पूजा करने के लिए भी इस्तेमाल करने चाहिए. आमतौर पर आजकल मंदिर में धातु से बने दीपक जलाए जाते हैं. जबकि वास्तु शास्त्र के मुताबिक पूजा में मिट्टी के दीपक का उपयोग करना बेहद शुभ होता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top