All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp यूजर ग्लोबली ट्रांसफर कर पाएंगे पैसा! Novi इंटीग्रेशन पर चल रहा है काम: रिपोर्ट

WhatsApp

वॉट्सऐप दूसरे देशों में भी पियर-टू-पियर पेमेंट सिस्टम लॉन्च कर सकता है. एक्सडीए डेवलपर्स (XDA Developers) की एक नई रिपोर्ट पर भरोसा किया जाए तो लेटेस्ट वॉट्सऐप 2.21.23.10 बेटा वर्जन में एक कोड नोवी इंटीग्रेशन (Novi integration) की तरफ इशारा करता है, जोकि ग्लोबल पेमेंट ट्रांसफर को सक्षम बनाता है. नोवी (Novi) सर्विस अभी केवल यूएस और ग्वाटेमाला में ही उपलब्ध है, इसलिए माना जा रहा है कि वॉट्सऐप यूएस यूजर्स के लिए भी पेमेंट का ऑप्शन जोड़ने पर काम कर रहा है. वॉट्सऐप अभी तक केवल भारत और ब्राजील में ही अपनी पेमेंट सर्विस ऑफर कर रहा है.

नई दिल्ली. वॉट्सऐप दूसरे देशों में भी पियर-टू-पियर पेमेंट सिस्टम लॉन्च कर सकता है. एक्सडीए डेवलपर्स (XDA Developers) की एक नई रिपोर्ट पर भरोसा किया जाए तो लेटेस्ट वॉट्सऐप 2.21.23.10 बीटा वर्जन में एक कोड नोवी इंटीग्रेशन (Novi integration) की तरफ इशारा करता है, जोकि ग्लोबल पेमेंट ट्रांसफर को सक्षम बनाता है.

नोवी (Novi) सर्विस अभी केवल यूएस और ग्वाटेमाला में ही उपलब्ध है, इसलिए माना जा रहा है कि वॉट्सऐप यूएस यूजर्स के लिए भी पेमेंट का ऑप्शन जोड़ने पर काम कर रहा है. वॉट्सऐप अभी तक केवल भारत और ब्राजील में ही अपनी पेमेंट सर्विस ऑफर कर रहा है. भारत में यह सर्विस यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पर आधारित है, जिससे कि यूजर डायरेक्ट बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं.

मेटा का डिजिटल वॉलेट है नोवी
ये नई फाइडिंग WABetaInfo की उस रिपोर्ट की पुष्टि करती है जिसने कि नोवी सर्विस की इंटीग्रेशन के बारे में बताया था. जिन लोगों को नोवी के बारे में नहीं पता है, उन्हें बता दें कि यह एक डिजिटल वॉलेट है. यह वॉलेट मेटा (Meta) का है. हाल ही में फेसबुक में अपना नाम बदलकर मेटा रखा है. तो आप लोग समझ सकते हैं कि यह फेसबुक का ही एक डिजिटल वॉलेट है जिसे कि वॉट्सऐप में इंटीग्रेट करने की योजना है.

नोवी के जरिए अलग-अलग देशों के यूजर एक-दूसरे को पैसे भेज सकते हैं और प्राप्त भी कर सकते हैं. इसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगता है. लेकिन पैसा भेजने के लिए उन्हें पैक्स डॉलर (Pax Dollar) का इस्तेमाल करना पड़ता है जो कि यूएस डॉलर (US Dollar) का एक डिजिटल कॉइन (Digital Coin) है. कहा जा रहा है कि नोवी से पैसे भेजने और प्राप्त करने के लिए यूजर को सबसे पहले अपने डॉक्यूमेंट अपडेट करके उन्हें वेरीफाई करवाना होगा. पहचान को वेरीफाई करने के लिए संभव है कि एक वीडियो सेल्फी भी मांगी जाए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top