All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

इक्विटी म्‍युचुअल फंड्स और SIP के जरिये निवेशक कर रहे हैं जम कर निवेश,जानें क्‍या कहती है AMFI की रिपोर्ट

mutual funds

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। मौजूदा वक्त में म्‍युचुअल फंड में निवेश को लेकर काफी तेजी देखी जा रही है। अक्टूबर महीने में इक्विटी म्‍युचुअल फंडों में 5,214 करोड़ रुपये का नेट फ्लो देखा गया था। हालांकि, इससे पिछले महीने में इक्विटी म्‍युचुअल फंडों में 8,677 करोड़ रुपये तक का नेट फ्लो देखा गया था। इसके साथ ही अक्टूबर महीने में SIP में भी काफी अच्छी तेजी देखने को मिली थी। इसके तहत नेट फ्लो 10,518 करोड़ रुपये के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया है।

निवेशकों ने इस साल सितंबर में इक्विटी योजनाओं के तहत 10,351 करोड़ रुपये लगाए थे। AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, हाइब्रिड फंड्स के तहत अक्टूबर में बड़े पैमाने पर 10,437 करोड़ रुपये का निवेश देखने को मिला था, जबकि इससे पहले यह 3,587 करोड़ रुपये का था।

AMFI के मुताबिक बैलेंस्ड एडवांटेज फंड्स में अक्टूबर में सबसे ज्यादा 11,219 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। इक्विटी योजनाओं और हाइब्रिड योजनाओं में प्रबंधन के तहत संपत्ति, अप्रैल 2021 से अक्टूबर 2021 के दौरान लगभग एक-तिहाई बढ़कर क्रमशः 13.12 लाख करोड़ रुपये और 31 अक्टूबर, 2021 को रुपये 4.76 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 9.80 लाख करोड़ रुपये और रुपये की हो गई थी। जबकि, अप्रैल 2021 में यह बढ़ कर 3.57 लाख करोड़ हो गई थी।

AMFI के मुख्य कार्यकारी एनएस वेंकटेश ने इस बारे में बयान देते हुए यह कहा कि, “यह देखकर खुशी होती है कि निवेशक उन योजनाओं का चयन कर रहे हैं, जिसमें उनको फ्लेक्सी कैप योजनाओं के जरिए डेट और इक्विटी दोनों के तहत एक संतुलित लाभ मिल सके। इसके साथ ही वे इन योजनाओं में अपने रिटायरमेंट प्लान और अन्य वित्तीय लक्ष्यों को देखते हुए लंबे वक्त के लिए निवेश कर रहे हैं।”

मोतीलाल ओसवाल एएमसी के चीफ बिजनेस ऑफिसर अखिल चतुर्वेदी ने कहा, “इक्विटी म्‍युचुअल फंडों में निवेश का सिलसिला जारी है और इसकी कुल बिक्री 5,200 करोड़ रुपये की रही। हालांकि, इस दौरान हमने प्रॉफिट बुकिंग भी देखी। कुल रिडेंप्‍शन 23,500 करोड़ रुपये का रहा।”

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top