NZ vs AUS Final: ऑस्ट्रेलिया को 173 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने सात गेंद बाकी रहते ही बना दिया.
NZ vs AUS: टी20 वर्ल्ड कप 2021 में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली बार खेले के सबसे छोटे फॉर्मेट का खिताब अपने नाम कर लिया. जीत के हीरो मिशेल मार्श और डेविड वार्नर रहे, जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलकर 173 रन की विशाल लक्ष्य को भी आसान बना दिया. टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने वाली ऑस्ट्रेलिया छठी टीम बन गई है. उसके नाम अब कुल छह वर्ल्ड कप हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने साल 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में 50 ओवरों का विश्व कप अपने नाम किया था. अब 2021 में एरोन फिंंच की कप्तानी वाली इस टीम ने पहली बार 20 ओवरों का विश्व कप जीता है. ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली छठी टीम बन गई है
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था. केन विलियमसन की 48 गेंदों पर 85 रन की पारी के दम पर न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने के दौरान डेविड वार्नर ने 38 गेंदों पर 53 रन ठोक दिए. महज 15 रन के स्कोर पर एरोन फिंच 5(7) का विकेट गंवाने के बाद वार्नर ने मिशेल मार्श के साथ मिलकर 82 रन की साझेदारी बनाई. 13वें ओवर में वार्नर शॉट लगाने के प्रयास में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर बोल्ड हो गए.
उस वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12.2 के बाद 107/2 था. यहां से मार्श ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई. मिशेल मार्श ने 50 गेंदों पर 77 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और छक्के लगाए. मैक्सेवल ने भी 18 गेंदों पर 28 रन की नाबाद पारी खेली.
इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज रन बनाने में ज्यादा योगदान नहीं दे पाया। मार्टिन गप्टिल ने 28 रन बनाने के लिए 35 रन खर्च कर दिए. 10 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर महज 57 रन था. ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड की टीम महज 130-140 रन ही बन पाएगी. यहां से विलियमसन ने रन बनाने की जिम्मेदारी उठाई और टीम को एक बड़ी स्कोर तक लेकर पहुंचे. 18वें ओवर में विलियमसन आउट हुए.