All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market Open On Thursday 18 Nov.: गुरुवार को गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, शुरुआती कारोबार में 147.96 अंक फिसला सेंसेक्स, निफ्टी भी टूटा

stock_market

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। गुरुवार को भी लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा। गुरुवार को सुबह बाजार एक कमजोर नोट पर खुला। BSE की वेबसाइट के मुताबिक आज सुबह 9 बजकर 38 मिनट पर BSE का मेन इंडेक्स सेंसेक्स 147.96 अंक यानी कि 0.25 फीसद की गिरावट के साथ 59,860.37 अंक पर कारोबार कर रहा था। BSE के साथ साथ गुरुवार को कारोबार शुरू होने पर NSE में भी गिरावट देखने को मिली। NSE की वेबसाइट के मुताबिक आज सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर NSE का मेन इंडेक्स निफ्टी भी 31.20 अंक यानी कि 0.17 फीसद की गिरावट के साथ 17,867.45 अंक पर कारोबार कर रहा था।

BSE की वेबसाइट के मुताबिक गुरुवार की सुबह 9 बजकर 42 मिनट पर सेंसेक्स पर State Bank Of India और HDFC Bank के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही थी, तो वहीं Reliance और Tata Steel के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं, सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर ITC, BAJFINANCE, SBIN, BAJAJFINSV, ASIANPAINT, NTPC, HDFCBANK, POWERGRID, ICICIBANK और TITAN के शेयर हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे थे। जबकि, HINDUNILVR, BHARTIARTL, HDFC, INDUSINDBK, ULTRACEMCO, NESTLEIND, RELIANCE, LT, MARUTI, SUNPHARMA, AXISBANK, KOTAKBANK, INFY, TCS, TATASTEEL, BAJAJ-AUTO, HCLTECH, DRREDDY, TECHM और M&M के शेयर लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे थे।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि, “बाजार की गति हाल ही में कमजोर हुई है, और बाजार जोखिम-बंद मोड की ओर बढ़ रहा है। ऊंचे मूल्यांकन, कई विदेशी ब्रोकरेज द्वारा भारत का डाउनग्रेडिंग, आरबीआई की चेतावनी टिप्पणियों और एफआईआई द्वारा निरंतर बिक्री ने बाजार की इस कमजोरी में अपना अहम योगदान दिया है।

इससे पहले बुधवार को भी दिन भर के कारोबार के बाद शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान BSE और NSE दोनों में ही गिरावट का सिलसिला देखने को मिला था। बुधवार को दिन भर के कारोबार के बाद BSE का मेन इंडेक्स सेंसेक्स 314.04 अंक यानी कि, 0.52 फीसद की गिरावट के साथ 60,008.33 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, BSE के साथ साथ NSE में भी गिरावट देखने को मिली थी। बुधवार को NSE को मेन इंडेक्स निफ्टी भी 100.55 अंक यानी कि, 0.56 फीसद की गिरावट के साथ 17,898.65 अंक पर बंद हुआ था।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top