All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

शेयर मार्केट्स सोमवार Updates: बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार; 1,170.1 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी में भी भारी गिरावट

stock_market

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सोमवार का कारोबारी दिन समाप्त होने के साथ BSE का मेन इंडेक्स सेंसेक्स 1,170.12 अंक या 1.96 फीसद की गिरावट के साथ 58,465.89 अंक पर बंद हुआ। BSE के साथ साथ NSE पर भी गिरावट देखने को मिली। NSE का मेन इंडेस्क निफ्टी 348.25 अंक या 1.96 फीसदी गिरकर 17,416.55 पर बंद हुआ।

इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भी शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। पिछले हफ्ते शेयर बाजार में चल रही गिरावट का दौर इस हफ्ते में भी जारी है। खबर लिखे जाते समय 12.12 मिनट पर सेंसेक्‍स 1061.68 अंकों की गिरावट के साथ 58,574.33 अंकों पर कारोबार कर रहा था। वहीं, NSE का Nifty भी 312.40 अंक टूटकर 17,452.40 अंकों पर कारोबार करता देखा गया। भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, पावरग्रिड और टीसीएस के अलावा सेंसेक्‍स में शामिल बाकी सभी स्‍टॉक्‍स गिरावट के साथ कारोबार करते देखे गए। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (RIL) के शेयर 4.24 फीसद की गिरावट के साथ। 2368 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। 

12.40 बजे सेंसेक्‍स का हाल

Sensex Down by 1000 Points

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी कि सोमवार को शेयर बाजार कमजोर नोट पर खुले। सोमवार को कारोबारी दिन के शुरुआती सत्र में BSE का मेन इंडेक्स सेंसेक्स 251.51 अंक गिरकर 59,384.50 अंक पर आ गया। वहीं, सोमवार को सेंसेक्स के साथ साथ निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिली। NSE का मेन इंडेक्स निफ्टी सोमवार को शुरुआती कारोबार में 62.85 अंक गिरकर 17,701.95 पर आ गया। पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी कि गुरुवार को भी शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला था। पिछले हफ्ते BSE का मेन इंडेक्स सेंसेक्स गिरावट के साथ 59,968 अंकों पर खुला था। वहीं, NSE का मेन इंडेक्स निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिली थी।

BSE की वेबसाइट से मिले आंकड़ों के मुताबिक सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर, BHARTIARTL, POWERGRID, ASIANPAINT, INDUSINDBK, ITC, TCS, SUNPHARMA, TATASTEEL, और NTPC के शेयर शुरुआती कारोबार में हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं, TITAN, HDFCBANK, TECHM, HINDUNILVR, NESTLEIND, DRREDDY, ICICIBANK, LT, HDFC, ULTRACEMCO, SBIN, INFY, AXISBANK, M&M, BAJAJ-AUTO, HCLTECH, BAJAJFINSV, BAJFINANCE, KOTAKBANK, MARUTI और RELIANCE के शेयर लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे थे।

साथ बंद हुआ था। पिछले हफ्ते गुरुवार को कारोबारी सत्र समाप्त होने के साथ ही BSE का मेन इंडेक्स सेंसेक्स 372.32 अंक यानी कि 0.62 फीसद की गिरावट के साथ 59,636.01 अंक पर बंद हुआ था। BSE के साथ साथ गुरुवार को कारोबारी सत्र समाप्त होने पर NSE में भी गिरावट देखने को मिली थी। NSE की आधिकारिक वेबसाइट से मिले आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को कारोबारी सत्र के समाप्त होने के पर NSE का मेन इंडेक्स निफ्टी भी 133.85 अंक यानी की 0.75 फीसद की गिरावट के साथ 17,764.80 अंक पर बंद हुआ था। आपको बताते चलें कि पिछले सप्ताह शुक्रवार को गुरुनानक जयंती के चलते शेयर बाजार बंद रहा था।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top