All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

राहत! बिजली बिल भुगतान के लिए NPCI भारत बिलपे की खास पहल, जानें आपको कैसे होगा फायदा?

electric

एनपीसीआई (NPCI ) भारत बिल पे (Bharat bill pay) ने अपने मंच पर टाटा पावर (Tata power) को जोड़ा है. इससे कंपनी के ग्राहक अपने बिजली बिलों (electricity bill) का भुगतान बिना किसी परेशानी के सहज तरीके से कर सकेंगे.

नई दिल्ली. एनपीसीआई (NPCI ) भारत बिल पे (Bharat bill pay) ने अपने मंच पर टाटा पावर (Tata power) को जोड़ा है. इससे कंपनी के ग्राहक अपने बिजली बिलों (electricity bill) का भुगतान बिना किसी परेशानी के सहज तरीके से कर सकेंगे. मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई. इससे टाटा पावर (मुंबई) के सात लाख से अधिक ग्राहक क्लिकपे भुगतान लिंक के जरिये बिजली बिल का भुगतान आसानी से कर सकेंगे.

ग्राहकों को मिलेगी राहत
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) की पूर्ण अनुषंगी एनपीसीआई भारत बिलपे ने टाटा पावर को मंच से जोड़ने की घोषणा की. विज्ञप्ति के अनुसार, टाटा पावर पहली बिजली कंपनी है जो हाल में शुरू किये गये मंच से जुड़ी है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि इससे कंपनी के ग्राहक अपने बिजली बिलों का भुगतान बिना किसी परेशानी के सहज तरीके से कर सकेंगे.
एनपीसीआई भारत बिलपे की मुख्य कार्यपालक अधिकारी नूपुर चतुर्वेदी ने कहा, हमें विश्वास है कि इस साझेदारी से बड़ी संख्या में टाटा पावर के ग्राहकों को बिजली बिल भुगतान के मामले में लाभ होगा.

बिजली के निजीकरण को लेकर चिंता
आपको बता दें कि तीन कृषि कानून की वापसी की घोषणा के बाद अब बिजली विभाग आंदोलन तेज करने के मूड में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा के बाद अब बिजली संशोधन बिल को लेकर आंदोलन तेज हो सकता है. इस बिल के संसद के शीतकालीन सत्र में पेश करने की आशंका के खिलाफ आंदोलन तेजी की रूपरेखा बन रही है. शीतकालीन सत्र के पहले दिन 29 नवंबर को होने वाले बिजली कर्मियों के देशव्यापी आंदोलन के साथ ही किसानों का भी आंदोलन है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top