All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Modi Jacket Demand: चुनावों का मौसम आते ही बढ़ी ‘मोदी जैकेट’ की मांग, रोजगार के अवसर भी बढ़े

Modi Jacket Demand: देश के कई राज्यों में चुनावी मौसम आते ही ‘मोदी जैकेट’ (Modi Jacket) की मांग बढ़ गई है, जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं.

Modi Jacket In Demand: ठंड के साथ चुनावी मौसम आते ही कई राज्यों में ‘मोदी जैकेट’ (Modi Jacket) की मांग बढ़ रही है. ‘मोदी जैकेट’ (Modi Jacket) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी जिले के बदरवास में बनती है. कोरोना महामारी ने इस कारोबार को प्रभावित किया था. अब स्थितियां सुधरी तो एक बार फिर यहां के लोगों केा रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं. शिवपुरी जिले के बदरवास में बनाई जाने वाली यह ‘मोदी जैकेट’ (Modi Jacket) इस समय उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान सहित नेपाल व अन्य क्षेत्रों में भेजी जा रही है. ‘मोदी जैकेट’ (Modi Jacket) बदरवास में बनाई जाती है. इस जैकेट निर्माण के कारोबार से बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता है. बदरवास में बड़े पैमाने पर जैकेट निर्माण का काम होता है. यहां पर पांच हजार से ज्यादा लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर मोदी जैकेट के निर्माण से रोजगार मिल रहा है

कोरोना काल में व्यापार धंधा ठप होने के कारण 50 फीसदी से ज्यादा जैकेट निर्माण का कारोबार प्रभावित हुआ था लेकिन अब फिर ‘मोदी जैकेट’ विभिन्न क्षेत्र में जा रही है. बाहर से आने वाले व्यापारी जहां से ‘मोदी जैकेट’ खरीद के ले जाते हैं और वहां बेचते हैं.

पिछले डेढ़ वर्ष में कोरोना संकट काल ने यहां के जैकेट निर्माण के व्यापार की कमर तोड़ दी थी. मांग कम होने से व्यापार धंधा ठप हो गया था लेकिन अब कोरोना कम हो रहा है. इसके साथ ही ठंड भी बढ़ने से जैकेट की मांग में बढ़ोतरी हुई है. 

जैकेट (Jacket) निर्माण के कारोबार से जुड़े व्यापारी रमेश अग्रवाल ने बताया कि कोरोना कम होने के बाद अब व्यापार में तेजी आई है. जैकेट की मांग बढ़ी है इससे अब निर्माण भी तेजी आई है.

स्थानीय जानकार रंजीत गुप्ता बताते है कि वर्ष 2014 में यहां इस जैकेट का निर्माण शुरु हुआ था और नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद तो इस जैकेट को ‘मोदी जैकेट’ के नाम से जाना जाने लगा. यह रंगीन जैकेट सौ रुपये से चार सौ रुपये तक की कीमत में मिल जाती है. इस जैकेट की देश के अन्य हिस्सों में बड़ी मांग है, अब तो उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में चुनाव है तो उस क्षेत्र के कारोबारी भी इस जैकेट केा बड़ी तादाद में मंगा रहे है.

इस कारोबार से जुड़े व्यापारी सुरेश गुप्ता ने बताया कि इस इलाके के हजारों लोगों को इस जैकेट निर्माण से घर बैठे काम मिला है. बीते 15 नवंबर को भोपाल में आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने भी ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं ने मोदी जैकेट की प्रदर्शनी और स्टॉल लगाई थी जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने भी देखा था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top