All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

आम जनता को लगा एक और झटका! महंगे हो गए व्हील, रिन और लक्स समेत ये सभी साबुन और डिटर्जेंट, चेक करें न्यू रेट्स

soap

Detergent Price in India: आम जनता पर हर दिन महंगाई का बोझ बढ़ता ही जा रहा है. HUL और ITC ने साबुन और डिटर्जेंट की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान किया है.

Detergent Price Hike: आम जनता पर हर दिन महंगाई का बोझ बढ़ता ही जा रहा है. पेट्रोल-डीजल और सब्जियों के बाद अब डिटर्जेंट और साबुन के रेट्स (Soap price hike) में भी इजाफा हो गया है. अब आपको नहाने और कपड़े धोने के लिए पहले की तुलना में ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे. HUL और ITC ने साबुन और डिटर्जेंट की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान किया है. 

10 फीसदी तक बढ़ गए साबुन के रेट्स
आपको बता दें HUL ने 3.4 फीसदी से लेकर 21.7 फीसदी तक रेट्स बढ़ा दिए हैं. HUL ने व्हील, रिन बार और लक्स के साबुन के दाम बढ़ा दिए हैं. वहीं, ITC ने फियामा साबुन की कीमतों में 10 फीसदी का इजाफा किया है. इसके अलावा Vivel पर 9 फीसदी रेट्स बढ़े हैं और Engage के डियो पर भी 7.6 फीसदी की बढ़त हुई है. 

इनपुट कॉस्ट की वजह से बढ़े रेट्स
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, FMCG कंपनियों ने इनपुट कॉस्ट में इजाफा होने की वजह से साबुन और सर्फ की कीमतों में इजाफा किया है. 

2 रुपये महंगा हो गया व्हील
हिंदुस्तान यूनिलीलर ने व्हील के 1 किलो पैकट की कीमतों में 3.4 फीसदी का इजाफा किया है, जिसके बाद इसके रेट्स में 2 रुपये का इजाफा हो गया है. इसके अलावा 500 ग्राम वाले पैक की कीमत 28 रुपये से बढ़कर 30 रुपये हो गई है. 

5.8 फीसदी महंगा हुआ साबुन
इसके अलावा रिन साबुन के 250 ग्राम वाले पैक की कीमत में 5.8 फीसदी का इजाफा किया गया है. वहीं, लक्स के 100 ग्राम वाले पैक की कीमत पर 21.7 फीसदी का इजाफा किया गया है. 

Engage का डियो भी हुआ महंगा
ITC ने Fiama के साबुन में 10 फीसदी का इजाफा किया है. Engage deodorant की 150ml बोटल की कीमतों में 7.6 फीसदी और Engage perfume की 120 ml बोतल के दाम में 7.1 फीसदी का इजाफा किया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top