All for Joomla All for Webmasters
टेक

Amazon Sale: iPhone XR खरीदने पर 17 हजार की सीधे छूट, 14 हजार से ज्यादा के दूसरे ऑफर्स की ये डील जरूर चेक करें

iphone (2)

Amazon Deal: नए साल पर नया फोन लेना है या पुराना अपग्रेड करना है तो बेस्ट टाइम है iPhone XR खरीदने का. अमेजन की सेल में iPhone XR 64GB पर मिल रहा है अब तक का सबसे शानदार ऑफर

Amazon Offer On iPhoneXR:  बढ़िया कैमरे के साथ बाकी शानदार फीचर्स की वजह से आईफोन सभी स्मार्टफोन्स में टॉप पर रहता है. ऐसे अगर आपको भी आईफोन यूजर बनना है तो अमेजन फोन फेस्ट में iPhoneXR पर मिल रहे ऑफर को जरूर चेक करें.  फिलहाल iPhoneXR के सभी मॉडल पर मिल रहा है मेगा डिस्काउंट. आईफोन 13 के आने के बाद iPhone के पुराने मॉडल में सबसे ज्यादा ऑफर iPhoneXR पर चल रहा है. जानिये iPhoneXR 64GB की डील और इसके फीचर्स के बारे में

Apple iPhone XR (64GB) – White

  • iPhone XR की कीमत है 52,500 लेकिन डील में मिल रहा है सिर्फ 34,999 रुपये का. यानी इस फोन को खरीदने पर सीधे 17 हजार से ज्यादा की छूट मिल रही है. इस फोन में 6 कलर का ऑप्शन है.
  • iPhoneXR में 64GB और 128GB का ऑप्शन मिल रहा है. 128GB के iPhone XR की कीमत है 52,500 लेकिन डील में मिल रहा है सिर्फ 40,999 रुपये का. इस फोन को खरीदने पर सीधे 11,900 हजार से ज्यादा की छूट मिल रही है.
  • इस फोन पर 14,900 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस है हालांकि ये वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडिशन पर निर्भर करती है.
  • आईफोन XR पर नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी है जिसमें आप बिना ब्याज दिये हर महीने इंस्टॉलमेंट में इसकी कीमत चुका सकते हैं

Specifications– आईफोन के कैमरे काफी अच्छे माने जाते हैं और इनमें पिक्चर क्वालिटी काफी बैटर आती है. इस फोन के कैमरे से भी ब्लर इफेक्ट की अच्छी फोटो क्लिक की जा सकती है .इस फोन में सिंगल 12MP Wide camera है जिसमें पोर्ट्रेट मोड, पोर्ट्रेट लाइटिंग, डेप्थ कंट्रोल, स्मार्ट HDR, और 4K वीडियो मोड का फीचर है. 7MP का सेल्फी कैमरा है जिसमें TrueDepth के साथ पोर्ट्रेट मोड, पोर्ट्रेट लाइटिंग, डेप्थ कंट्रोल 1080p की video बनाने का ऑप्शन है.

  • इस फोन में Liquid Retina HD LCD डिस्प्ल के साथ 6.1-inch की स्क्रीन है, फोन में वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस है.
  • फोन में I OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है साथ ही लॉक अनलॉक के लिये Face ID का फीचर है
  • Intelligent A12 Bionic with second-generation Neural Engine होने से ये फोन काफी फास्ट चलता है.
  • वायरलेस चार्जिंग फीचर के साथ फोन में फास्ट चार्जिंग की भी टेक्नॉलोजी है.
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top