All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Corona Review Meeting: कोरोना के नए वेरिएंट से बढ़ती चिंता के बीच पीएम मोदी की बैठक, कोविड-19 के हालात पर शीर्ष अधिकारियों के साथ चर्चा

pm_narendra_modi

PM Narendra Modi Meeting On Coronavirus: कोविड-19 और वैक्सीनेशन की स्थिति को लेकर पीएम मोदी अहम बैठक कर रहे हैं. बैठक के दौरान पीएम मोदी देश में कोरोना की स्थिति और टीकाकरण की समीक्षा कर रहे हैं.

PM Narendra Modi Meeting On Coronavirus: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की दस्तक के बाद दुनिया के कई देश सतर्क हो गए हैं. इस बीच ओमिक्रोन की आहट को देखते हुए भारत की ओर से भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा सकते हैं. ऐसी स्थिति को देखते हुए देश में कोरोना को लेकर मौजूदा हालात और वैक्सीनेश की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में बड़े अधिकारियों के साथ वैक्सीनेश को लेकर चर्चा की जा रही है.

इस बैठक के दौरान देश में कोरोना वायरस के खिलाफ तैयारियों का भी जायजा लेंगे. मौजूदा समय में देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले बहुत ही तेजी से बढ़े हैं ऐसे में पीएम मोदी की यह बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इस बैठक के दौरान पीएम मोदी कोरोना से उपजे अन्य हालात पर भी चर्चा करेंगे. देश में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कोरोना के मामले ज्यादा न बढ़ जाएं इसे लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. पीएम मोदी इस बैठक में अधिकारियों को कई निर्देश दे सकते हैं.

कौन-कौन होंगे शामिल

पीएम मोदी की इस बैठक में पीएमओ के टॉप ऑफिसर्स में कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, पीएम के प्रधान सचिव पीके मिश्रा, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल आज COVID-19 स्थिति और टीकाकरण पर पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक के दौरान पीएम मोदी कोरोना की हालात और वैक्सीनेश को लेकर कई तरह के सुझाव दे सकते हैं. बताया जा रहा है कि ओमिक्रोन की आहट को देखते हुए भारत सतर्क हो गया है.

नए वेरिएंट की आहट से कई देश अलर्ट

वहीं दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ने दुनियाभर में तनाव एक बार फिर पैदा कर दिया है. इस नए वेरिएंट और इसके खतरे को देखते हुए तमाम देशों ने यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं, आज डीजीसीए इस मामले पर बैठक करेगा जिसमें वो नए वेरिएंट वाले देशों से फ्लाइट्स पर बैन या 14 दिन के क्वारंटीन करने पर फैसला कर सकता है. 

डीजीसीए ले सकता है आज फैसला

आपको बता दें कि कोरोना के नए वेरिएंट वाले देशों- दक्षिण अफ्रीका, यूरोप, हांकांग से फ्लाइट्स लगातार भारत आ रही हैं. इस संबध में आज डीजीसीए बैठक करेगा और तय करेगा कि इन देशों पर यात्रा बैन लगाया जाए या 14 दिन का क्वारंटीन किया जाए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top