All for Joomla All for Webmasters
खेल

IPL 2022: मेगा ऑक्शन से पहले इन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

Royal

इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीज़न के लिए इस साल मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा. आईपीएल 2022 में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. नीलामी में सभी खिलाड़ियों के पास कुल 90 करोड़ रुपये रहेंगे. हालांकि, चार खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद उनके 42 करोड़ रुपये काट दिए जाएंगे. पुरानी आठ टीमें चार-चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. वहीं नई दो टीमें ऑक्शन पूल से तीन-तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी.

विराट कोहली ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी नहीं करेंगे. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि वह अपना आखिरी आईपीएल मैच भी आरसीबी के लिए खेलेंगे. ऐसे में फ्रेंचाइजी विराट कोहली को रिटेन करेगी. आईपीएल 2022 में कोहली के बल्ले से 405 रन निकले थे.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार ओपनर देवदत्त पडिकल को फ्रेंचाइज़ी आगामी सीजन में कप्तानी सौंप सकती है. आईपीएल 2020 में आरसीबी के लिए डेब्यू करने वाले पडिकल ने अपने पहले सीज़न में 473 रन बनाए थे. वहीं आईपीएल के पिछले सीज़न यानी 2021 में पडिकल के बल्ले से 411 रन निकले थे.

ग्लेन मैक्सवेल के लिए आईपीएल 2021 किसी सुनहरे सपने से कम नहीं रहा था. टूर्नामेंट के 15 मैचों में मैक्सवेल के बल्ले से 513 रन निकले थे. इस दौरान उनकी औसत 42.75 और स्ट्राइक रेट 144.10 का रहा था. टूर्नामेंट में मैक्सवेल के बल्ले से कुल 21 छक्के निकले थे.

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आरसीबी की गेंदबाजी के मुख्य हथियार रहे हैं. आईपीएल के 114 मैचों में 139 विकेट ले चुके चहल ने पिछले सीज़न में 18 विकेट लिए थे. चहल पिछले कई सीजन से आरसीबी की टीम का अहम हिस्सा रहे हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top