All for Joomla All for Webmasters
राशिफल

Weekly Horoscope : मेष, कर्क, तुला और मकर राशि वालों को देना होगा इस सप्ताह ध्यान, जानें साप्ताहिक राशिफल

Weekly Horoscope, Rashifal, Horoscope November 2021: 29 नवंबर 2021 को मार्गशीर्ष मास की कृष्ण पक्ष की दशमी की तिथि से नए सप्ताह की शुरुआत हो रही है. इस सप्ताह सूर्य ग्रहण भी लग रहा है. ये सप्ताह कुछ राशियों के लिए धन, सेहत और करियर की दृष्टि से विशेष होने जा रहा है. आइए जानते हैं, इस सप्ताह का सभी राशियों का राशिफल.

मेष- इस सप्ताह बढ़ने और जीवन का भरपूर आनंद उठाने का अवसर प्राप्त होगा. वहीं अपनी रचनात्मकता का सर्वश्रेष्ठ उपयोग  भी कर सकेंगे. कर्मक्षेत्र में बेहतरीन काम से अपनी स्थिति काफी मजबूत करेंगे जिससे उच्चाधिकारी आपकी प्रशंसा के साथ प्रमोशन लेटर भी दें सकते हैं.  होटल संबंधित व्यवसाय करने वालों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा तो वहीं  व्यापारिक कार्यों में बेहतर सफलता की भी संभावना दिखाई दे रही है. हेल्थ में जिन लोगो को हड़्डी से संबंधित कोई रोग है उनको वर्तमान समय में अलर्ट रहने की आवश्यकता है. जीवन साथी की भावनाओं को गंभीरता से लें. किसी घनिष्ट मित्र के ऊपर अधिक धन खर्च हो सकता है. घरेलू उपकरणों की खरीदारी कर सकते हैं.

वृष- इस सप्ताह नकारात्मक सोच आपकी प्रगति में बाधक बन सकती है अपनी क्षमताओं को बढ़ाते  हुए आगे बढ़ाना चाहिए. ऑफिस से संबंधित बात की जाए तो  जिन लोगों को अभी तक जॉब सेटिस्फेक्शन नहीं मिला है, वह अब मिल सकता है आपको अपने क्षेत्र में जी जान  से मेहनत करते हुए अपनी छवि और बेहतर करनी  है. 30 तारीख के बाद वेतन में वृद्धि की भी संभावना है.  कपड़े से संबंधित कारोबार करने वालों के लिए सप्ताह लाभ से भरा रहने वाला है. जिन लोगों को कोलेस्ट्रॉल की समस्या है उनको अपने खान-पान को संतुलित रखना होगा.दांपत्य जीवन में कुछ तनाव हो सकता है किसी भी बात को बहुत तूल न दे, वरना बात बिगड़ सकती है.

मिथुन- इस सप्ताह किसी भी प्रकार की हीन भावना अपने भीतर न आने दें. कर्मक्षेत्र में अपने कार्य के प्रति पूरी निष्ठा रखनी होगी तभी आप सफलता का परचम लहरा पाएंगे.वहीं जिन लोगों का प्रमोशन डयू है, उन्हें भी सप्ताह अंत तक शुभ समाचार मिल सकता है.स्टेशनरी के कारोबार से  जुड़े लोगों को लाभ प्राप्त  होगा साथ ही व्यापार बढ़ाने के लिए  अगर लोन  लेने का विचार बना रहें हैं तो ले सकते है. युवा वर्ग छोटी-छोटी बातों को गंभीरता से न लें, अन्यथा तनावग्रस्त हो सकते हैं.  कैंसर  के रोगी अपना खास ख्याल रखें . मकान बदलने संबंधित कोई प्रयास कर रहे हैं, तो उसमें सफलता मिलेगी.बहन विवाह योग्य हो , तो विवाह की बात चल सकती है.

कर्क- इस सप्ताह के शुरुआती दिनों में उत्साह की कमी रह सकती है 2 तारीख के बाद से ग्रहों की चाल मन में उत्साह का संचार करेगी वहीं शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शक्ति के ह्रास से भी बचें. नौकरी में स्थितियां सामान्य रहेगी. मार्केटिंग और विज्ञापन से जुड़े हुए लोगों को अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है लेकिन उन्हें मेहनत का अच्छा फल मिलने में संदेह है. फलों से संबंधित व्यापार करने वालों के लिए हफ्ता अच्छा  है, धीरे-धीरे कारोबार  को और विस्तृत कर सकते हैं.रक्तचाप के रोगियों को सावधान रहना होगा.   वहीं परिवार में किसी के खराब स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता बनी रहेगी. मां पक्ष की ओर से कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है.  

सिंह- इस सप्ताह अहंकार आपके जीवन में बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है. कर्मक्षेत्र में प्रगति का ग्राफ स्थिर रह सकता है वहीं किसी व्यक्ति से अहम् का टकराव आपको नुकसान पहुंचा सकता है छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करना ठीक नहीं है. लकड़ी व फर्नीचर संबंधित कारोबार करने वालों के लिए सप्ताह मंदी का सामना करना पड़ सकता है. वहीं माल को स्टॉक करने के लिए भी समय  उचित नहीं है.  जो युवा कला से जुड़े हुए है उनके लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. सेहत में 3 तारीख के बाद खान-पान को लेकर संतुलन बनाए रखें ग्रहों की स्थिति पेट में इंफेक्शन करा सकती है . परिवार के साथ पिकनिक स्पॉट पर जाने का प्लान हो तो जा सकते हैं. 

कन्या- इस सप्ताह अपने भीतर समर्पण की भावना लानी होगी. क्योंकि हमेशा हट करने से काम नहीं चलता है. ऑफिशियल कार्यों  को तेजी से करने का अभ्यास आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. व्यापारियों को बेवजह के खर्चों पर अंकुश लगाना पड़ सकता है वहीं गैर नियोजित खर्चों को भी स्थगित करने में ही भलाई है. विद्यार्थी वर्ग अपने आत्मविश्वास में कमी न आने दें. स्वास्थ्य में अगर किसी भी प्रकार का नशा करते है तो उसे सप्ताह के अंत तक त्यागने का विचार करना चाहिए अन्यथा बड़े रोग से ग्रसित हो सकते है. किसी रिश्तेदार के आगमन से घर का माहौल सुखद रहने वाला है जिससे परिवार के सभी लोग प्रसन्नचित भी दिखेंगे.

तुला- यह सप्ताह प्रोफेशन से जुड़े लोगों के लिए अच्छा है आपको  इंसेंटिव मिलेगा व  सैलरी भी बढ़ सकती है. बीमा का कार्य करने वालों को भी इस हफ्ते लाभ मिल सकता है तथा अपने टारगेट को पूरा करने में सफल रहेंगे. आभूषण से संबंधित व्यापार करने वालों के लिए समय अच्छा है लेकिन 3 तारीख के बाद जल्दबाजी में लिया  गया निर्णय आपको अपनी मंजिल से दूर कर सकता है. युवाओं का समय अगर उनके हिसाब से नहीं चल रहा है तो उसे धैर्य पूर्वक व्यतीत करें सप्ताह अंत तक परिस्थितियां ठीक होती दिखाई दे रही है. सप्ताह के आखिरी तीन दिनों में हृदय के मरीजों को सावधानी बरतनी होगी. परिवार के साथ समय बिताएं. 

वृश्चिक- इस सप्ताह अपने आर्थिक संकट को दूर करने के लिए निकट के व्यक्ति से आर्थिक लाभ लेना पड़ सकता है. शोध में लगे लोगों के लिए समय उत्तम चल रहा है. कर्मक्षेत्र में  अपने कार्य की गुणवत्ता से  अपना लोहा मनवा लेने में सफल रहेंगे. वहीं उच्चाधिकारी आपको प्रमोशन लेटर भी थमा सकते हैं. होटल संबंधित व्यवसाय करने वालों के लिए यह  सप्ताह बड़े लाभ दिला सकते है वहीं दूसरी ओर कोई बकाया धन भी प्राप्त हो सकता है.जिन लोगों को कफ संबंधित  दिक्कत रहती है वह अधिक ठण्डी चीजों के सेवन से बचें.यदि मंदिर जाने का कोई आकस्मिक निमंत्रण मिलता है तो उसके लिए मना न करें. पूरे श्रद्धा भाव के साथ जाएं.

धनु- इस सप्ताह किसी कार्य की शुरुआत करने की सोच रहें है तो कर सकते है, भाग्य आपके साथ है. ऑफिस में काम करने के साथ-साथ सामाजिक दायरा भी बढ़ाना होगा अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी हो, इसका प्रयास करते रहें.  वहीं 5 तारीख के बाद प्रगति का ग्राफ स्थिर रह सकता है.बेवजह के तनाव से भी बच कर रहें. प्लास्टिक उत्पादों का काम करने वालों के लिए यह हफ्ता मंदी भरा हो सकता है अधिक मात्रा में माल डंप नहीं करना चाहिए अन्यथा आर्थिक नुकसान हो सकता है. पेट संबंधी रोगों से परेशानी हो सकती है इसको लेकर अलर्ट रहे.  यदि  माता के स्वास्थ्य में भी कुछ नरमी रहती है तो उसे अनदेखा न करें.

मकर- इस सप्ताह ग्रहों के हिसाब से समय थोड़ा तनावपूर्ण रहेगा. ऑफिस में किसी  बड़े बदलाव का समय है कार्यो को लेकर कठोर परिश्रम जारी रखें तभी सफलता हाथ लग सकती है. व्यापार की अभिलाषा रखने वालों को नए काम शुरू करने के लिए पर्याप्त धन मिलेगा तो वहीं साझेदारी में  भी कोई काम शुरू किया जा सकता है.  विद्यार्थी वर्ग जल्दबाजी में कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें. हेल्थ में शारीरिक क्षमता में कमी न आने दें शरीर स्वस्थ रहेगा तभी आप कार्य कर पाएंगे. घर के अति निकट कूड़ा या गंदा पानी सड़ रहा है तो उसको हटाने की व्यवस्था बनाएं, क्योंकि यह समय विषाक्त रोग होने की आशंका है जैसे मलेरिया, डेंगू, डायरिया, फूड प्वाइजनिंग इत्यादि.

कुंभ-  इस सप्ताह के शुरुआती दिनों में बनते काम भी रूक सकते है लेकिन मध्य में सभी कार्य आसानी से पूर्ण होते नजर आएंगे. ऑफिशियल कार्य को लेकर परेशान न हों, बस अपना कर्म करते रहें धैर्य का परिचय देना आगे प्रगति के द्वार खोलेगा. व्यापारियों को विवाद रहित बातों से बचकर रहना होगा साथ ही ग्राहकों से भी कोई डील करते समय कठोर वाणी का प्रयोग न करें. जो युवा वर्ग संगीत में रुचि रखते है उनके लिए लाभदायक है.3 तारीख के बाद स्वास्थ्य में कुछ नरमी देखने को मिल सकती है लेकिन अंत तक स्थितियां सामान्य हो जाएंगी. पारिवारिक बिगड़े संबंधों  को सुधारने का प्रयास करना चाहिए, जिससे घर का वातावरण प्रफुल्लित रहे.

मीन- इस सप्ताह आपके विनम्र पूर्ण बातों से लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे. साथ ही मित्रों की संख्या में भी बढ़ोतरी  हो सकती है. ऑफिस में स्थितियां सामान्य रहेंगी तो वहीं ऑफिस के काम से बाहर जाना पड़ सकता है.  शेयर खरीदते समय जानकारों से राय लेना आपके लिए बहुत जरूरी है. क्योंकि शेयर का कारोबार करने वालों को बड़े घाटे का सामना करना पड़ सकता है. युवा वर्ग के भीतर प्रतिभाएं दिखाई देंगी, जिसको लेकर करियर चुनाव करने में सफलता की स्थिति बन सकती है. सेहत में रक्त चाप के रोगियों को सावधान रहना होगा.6 तारीख के बाद  अधिक क्रोध करने से भी बचें. कठिन दौर में जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा जिससे आपको मानसिक शांति की अनुभूति होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top