All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

CNG Price Hike: … तो इस तरह बढ़ते गए सीएनजी के भाव, 10 माह में 14 बार बढ़ाए गए रेट, जानिए-क्यों?

CNG Price Hike: शनिवार को सीएनजी की कीमतों में बढ़तोर के बाद अब मुंबई में सीएनजी के रेट बढ़कर 61.50 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए हैं. वहीं, सीएनजी के भाव 10 माह में 14 बार बढ़ाए जा चुके हैं.

CNG Price Hike: मुंबई में शनिवार को सीएनजी की कीमतों (CNG Price Hike) में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है. मुंबई में 3.96 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी के बाद अब संपीड़ित प्राकृतिक गैस (CNG) 61.5 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. यहां पर अगर हम पिछले 2 महीने की बात करें, तो महानगर गैस लिमिटेड ने तीसरी बार सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की है. 10 महीने की बात करें तो सीएनजी के दाम अब तक 14 गुना बढ़ चुके हैं. बता दें, पेट्रोल और डीजल की तुलना में सीएनजी को सबसे अच्छा हरित ईंधन माना जाता है.

एक तरफ सरकार का कहना है कि पेट्रोल-डीजल की जगह ग्रीन फ्यूल के विकल्प का इस्तेमाल किया जाना चाहिए, लेकिन ग्रीन फ्यूल के विकल्प भी तेजी से महंगे होते जा रहे हैं. देश भर में ग्रीन और अन्य विकल्पों के रूप में इस्तेमाल किया जाने वाला इंजन सीएनजी है. लेकिन सीएनजी की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. मुंबई में आज फिर इसकी कीमत में इजाफा हुआ है. मुंबई में शनिवार को सीएनजी की कीमतों में 3.96 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी के बाद सीएनजी की रेट (CNG Price Hike) 61.5 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं

ये नई कीमतें शनिवार से लागू हो गई हैं. अगर 2 महीने की बात करें तो महानगर गैस लिमिटेड ने तीसरी बार सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की है. 10 महीने की बात करें तो सीएनजी के दाम अब तक 14 बार बढ़ाए गए हैं.

सबसे लोकप्रिय और सस्ता ईंधन

बता दें, पेट्रोल और डीजल की तुलना में सीएनजी को सबसे अच्छा हरित ईंधन माना जाता है. इतना ही नहीं सीएनजी के दाम पेट्रोल और डीजल के मुकाबले काफी कम हैं. पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाने के साथ-साथ इसका इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को आर्थिक बचत भी होती है.

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये को पार करने के बाद कई ऑटो रिक्शा, टैक्सी, बड़े वाणिज्यिक वाहन और यात्री वाहन सीएनजी में स्थानांतरित हो गए हैं. ये सभी साधन आम जनता के उपयोग के लिए हैं और सीएनजी के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के कारण आम लोगों को परिवहन के लिए अधिक पैसे देने पड़ते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top