All for Joomla All for Webmasters
टेक

Xiaomi, मोटोरोला और Poco के धांसू स्मार्टफोन इस हफ्ते आ रहे हैं भारत, मिलेगा 50MP तक कैमरा और कई खासियत

redmi.01

Xiaomi, मोटोरोला और Poco के स्मार्टफोन भारत में जल्द दस्तक दे सकते हैं. इन फोन में 5जी फोन भी शामिल हैं. इतना ही नहीं इन कंपनियों के फोन के कैमरे 50 मेगापिक्सल के होने की उम्मीद की जा रही है.शियोमी ने हाल ही में Poco M4 Pro को भी यूरोपियन बाज़ार में पेश किया है, और इसे जल्द भारतीय बाज़ार में पेश किया जाएगा. इसके अलावा मोटोरोला भी भारतीय बाज़ार में Moto G31 को जल्द लॉन्च कर सकता है.

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शियोमी (Xiaomi) अपने सब-ब्रांड रेडमी (Redmi) का नया मिड-रेंज सेगमेंट स्मार्टफोन 30 नवंबर को ला रही है. ये फोन चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, जिसका नाम Redmi Note 11 5G है. चीन में इस फोन के साथ-साथ रेडमी नोट 11 प्रो (Redmi Note 11 Pro) और नोट 11 प्रो+ (Redmi Note 11 Pro Plus) भी शामिल था. रेडमी नोट 11T 5G, मिड-सेगमेंट में फिट होता है और ये रियलमी और सैमसंग के इस सेगमेंट के फोन को टक्कर देगा.

शियोमी का सब-ब्रांड रेडमी अपने किफायती दाम और दमदार फीचर्स के लिए जाना जाता है. 5जी एनेबल ये फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 SoC के साथ आएगा, जिसके साथ 6जीबी रैम और 8GM रैम ऑप्शन मिलेंगे. देखा जा सकता है कि इसमें  64जीबी की मिनिमम इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी. ट्रेंड को देखते हुए रेडमी नोट 11T 5G फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा.

चीन में लॉन्च हुए मॉडल की बात करें तो इस फोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसी तरह नोट 11 डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस मिलता है. सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है.

पावर के लिए फोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है, जो कि 33W चार्जर के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5mm ऑडियो जैक और USB टाइप-C पोर्ट. ये IP53 रेटिंग के साथ आता है.

चीन में रेडमी नोट 11 5जी CNY 1,199 (14,999 रुपये) 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. ये फोन 6GB+128GB (CNY 1,299 (16,400 रुपये) , 8GB+128GB और CNY 1,499 (करीब 18,700 रुपये) और 8GB+256GB CNY 1,699 (करीब 21,100 रुपये) की कीमत में आता है.

Poco और Motorola के फोन भी होंगे लॉन्च…
शियोमी ने हाल ही में Poco M4 Pro को भी यूरोपियन बाज़ार में पेश किया है, और इसे जल्द भारतीय बाज़ार में पेश किया जाएगा. इसके अलावा मोटोरोला भी भारतीय बाज़ार में Moto G31 को जल्द लॉन्च कर सकता है. लेनोवो की ये कंपनी इस फोन को यूरिपियन बाजार में पेश किया जा चुका है.

ये फोन 6.4 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है, और इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर दिया गया है. मोटोरोला के इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top