All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

लॉन्च से पहले Samsung Galaxy S22 और Galaxy S22 Plus की अहम जानकारी लीक, मिल सकता है 50MP का कैमरा

samsung_mobile

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung की अपकमिंग Samsung Galaxy S22 सीरीज के दो डिवाइस Galaxy S22 और Galaxy S22 Plus पिछले कई दिनों से अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दोनों डिवाइस से जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिससे दोनों डिवाइस के कैमरे से संबंधित जानकारी मिली है।

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, टेक टिप्स्टर Ice Universe ने सैमसंग गैलेक्सी एस 22 और गैलेक्सी एस 22 प्लस स्मार्टफोन की कैमरा डिटेल लीक की है। टिप्स्टर की मानें तो दोनों स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएंगे। इन दोनों फोन का मेन लेंस 50MP (अपर्चर f/1.8) का होगा। जबकि इनमें 10MP का टेलीफोटो लेंस (अपर्चर f/2.4) और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस (अपर्चर f/2.2) दिया जाएगा। इसके अलावा दोनों हैंडसेट के फ्रंट में 10MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy S22 और Galaxy S22+ स्मार्टफोन में एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 898 प्रोसेसर मिल सकता है। वहीं, ये दोनों फोन लेटेस्ट एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे।

Galaxy S22 और Galaxy S22+ की लॉन्चिंग और संभावित कीमत

अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग अपनी अगामी Galaxy S22 सीरीज को अगले साल की पहली तिमाही में लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज गैलेक्सी एस 22 और एस 22 प्लस स्मार्टफोन की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जा सकती है।

Samsung Galaxy S21 Ultra

आपको बता दें कि सैमसंग ने इस वर्ष की शुरुआत में Samsung Galaxy S21 सीरीज के गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है। इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच का Edge QHD+ डायनमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,440×3,200 पिक्सल है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 888 प्रोसेसर और एंड्राइड 11 बेस्ड One UI3 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top