All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

10 कंपनियों के IPO को मंजूरी, जानिए कब करेंगे बाजार में हिट और दूसरी डिटेल

ipo

नई दिल्‍ली, पीटीआइ। Sebi ने जेमिनी एडिबल्स (Gemini Edibles) एंड फैट्स इंडिया, रक्षा आपूर्तिकर्ता कंपनी डेटा पैटर्न (इंडिया) लि. (Data Patterns) और डिजिटल मैपिंग कंपनी मैपमाईइंडिया (MapMyIndia) सहित 10 कंपनियों को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से धन जुटाने की मंजूरी दे दी है। अन्य कंपनियों में एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज, इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया, इंडिया1 पेमेंट्स, हेल्थियम मेडटेक, वीएलसीसी हेल्थ केयर, मेट्रो ब्रांड्स और गोदावरी बायोरिफाइनरीज शामिल हैं।

इन 10 कंपनियों ने अगस्त और सितंबर के बीच सेबी के पास आईपीओ से संबंधित दस्तावेज दाखिल किए थे। उन्हें 22-26 नवंबर के दौरान नियामक से आईपीओ के लिए ‘निष्कर्ष पत्र’ मिला। मसौदा दस्तावेजों के अनुसार, खाद्य तेल कंपनी जेमिनी एडिबल्स एंड फैट्स इंडिया आईपीओ के माध्यम से 2,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, इसमें पूरी तरह से कंपनी के प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा बिक्री (ओएफएस) की पेशकश होगी।

डेटा पैटर्न (इंडिया) के आईपीओ में 300 करोड़ रुपये के नये शेयर और प्रवर्तकों एवं व्यक्तिगत बिक्री करने वाले शेयरधारकों द्वारा ओएफएस के जरिये 60,70,675 इक्विटी शेयरों की बिक्री शामिल होगी। बाजार सूत्रों के अनुसार, कंपनी के आईपीओ से 600-700 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है। मैपमाईइंडिया के आईपीओ में पूरी तरह से मौजूदा शेयरधारकों और प्रवर्तकों द्वारा 75,47,959 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल होगी।

एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज ने आईपीओ के माध्यम से 800 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है, जो पूरी तरह से प्रवर्तकों और अन्य शेयरधारकों द्वारा इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश के रूप में होगा। घरेलू उपभोक्ता उपकरण खुदरा श्रृंखला इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के आईपीओ में 500 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री शामिल है।

इंडिया1 पेमेंट्स लिमिटेड के आईपीओ में 150 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर और प्रवर्तकों एवं निवेशकों द्वारा 1,03,05,180 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है। हेल्थियम मेडटेक के आईपीओ में 390 करोड़ रुपये के नये इक्विटी शेयर की बिक्री और प्रवर्तक एवं मौजूदा शेयरधारक द्वारा 3.91 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है।

वीएलसीसी हेल्थ केयर के आईपीओ में 300 करोड़ रुपये के नये इक्विटी शेयरों की बिक्री और प्रवर्तकों तथा मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 89.22 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है।

फुटवियर रिटेलर मेट्रो ब्रांड्स लि. के आईपीओ में 250 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री और शेयरधारकों द्वारा 2,19,00,100 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है।

गोदावरी बायोरिफाइनरीज के आईपीओ में 370 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर की बिक्री और प्रवर्तकों एवं निवेशकों द्वारा 65,58,278 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है। इन कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top