All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

IIP October 2021 : 8 कोर उद्योगों ने 7.5 फीसद की दर से की तरक्‍की

industries

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। देश के आठ प्रमुख उद्योगों (Index of Eight Core Industries(ICI)) का अक्टूबर माह के लिए सूचकांक जारी हो गया है। आठ प्रमुख उद्योगों में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) 40.27 प्रतिशत रहा है। Office of Economic Adviser, Department for Promotion of Industry and Internal Trade (DPIIT) ने यह आंकड़ा जारी किया है।

PIB की प्रेस रिलीज के मुताबिक ICI 8 प्रमुख उद्योगों में उत्पादन के संयुक्त और व्यक्तिगत प्रदर्शन को मापता है। इनमें कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली क्षेत्र शामिल हैं।

8 प्रमुख उद्योगों का संयुक्त सूचकांक

8 प्रमुख उद्योगों का संयुक्त सूचकांक (Combined Index) अक्टूबर 2021 में 136.2 रहा, जो अक्टूबर 2020 के सूचकांक की तुलना में 7.5 प्रतिशत बढ़ा है। सितंबर में यह 4.4 फीसद बढ़ा था। कोयला, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, स्टील, सीमेंट और बिजली के उत्पादन में पिछले साल के इस महीने की तुलना में अक्टूबर 2021 में बढ़ोतरी हुई है।

अंतिम वृद्धि दर में संशोधन

जुलाई, 2021 के लिए 8 प्रमुख उद्योगों के सूचकांक की अंतिम वृद्धि दर को 9.4% से संशोधित कर 9.9% कर दिया गया है। अप्रैल-अक्टूबर 2021-22 के दौरान आईसीआई की वृद्धि दर पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 15.1% (पी) थी।

8 सेक्‍टरों का हाल

Crude Oil उत्‍पादन 2.2 फीसद गिरा है। जबकि Natural Gas production 25.8 फीसद बढ़ा है। कोयला उत्पादन अक्टूबर, 2021 से अक्टूबर, 2020 की तुलना में 14.6 प्रतिशत बढ़ा। अप्रैल से अक्टूबर के दौरान इसका Cumulative index 12.2 प्रतिशत बढ़ा। वहीं पेट्रोलियम रिफाइनरी का उत्पादन अक्टूबर, 2021 से अक्टूबर, 2020 की तुलना में 14.4 प्रतिशत बढ़ा। इसका Cumulative Index अप्रैल से अक्टूबर, 2021-22 के दौरान पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 11.7 प्रतिशत बढ़ा। Fertilizers production 0.04 फीसद बढ़ा है। स्‍टील और सीमेंट उत्‍पादन में अक्‍टूबर में 0.9 फीसद और 14.5 फीसद बढ़ा है ।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top