All for Joomla All for Webmasters
खेल

मुंबई टेस्ट से पहले टीम इंडिया के बॉलिंग कोच ने ईशांत शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

ishant sharma

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 दिसंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. इस टेस्ट से पहले टीम इंडिया के बॉलिंग कोच ने ईशांत शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Team India Bowling Coach Paras Mhambrey On Ishant Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे (Paras Mhambrey) ने बुधवार को कहा कि ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) की लय पर ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल पाने से असर पड़ा है और कुछ टेस्ट मैच खेलकर वह फिर चिर परिचित फॉर्म में नजर आयेंगे.

मौजूदा भारतीय टीम में 100 टेस्ट खेल चुके एकमात्र खिलाड़ी ईशांत इंग्लैंड दौरे पर नाकाम रहे थे और न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट में भी वह एक भी विकेट नहीं ले सके.

पारस म्हाम्ब्रे ने कहा, “ईशांत शर्मा ने लंबे समय से ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. वह आईपीएल में भी नहीं खेलते और ना ही टी20 विश्व कप खेला. इतने लंबे ब्रेक का असर पड़ा है.” बता दें कि ईशांत ने पिछले चार टेस्ट में 109.2 ओवर में सिर्फ आठ विकेट लिए हैं.

गौरतलब है कि आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में ईशांत को दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने का मौका नहीं मिला. उन्हें टी20 विश्व कप के लिये भी नहीं चुना गया था. म्हाम्ब्रे ने कहा, “हम उसकी लय पर काम कर रहे हैं और हमें इसकी जानकारी है. मुझे यकीन है कि कुछ मैचों के बाद वह लय हासिल कर लेगा.”

ईशांत का काम युवा गेंदबाजों का मार्गदर्शन करना भी है- म्हाम्ब्रे

300 से ज्यादा टेस्ट विकेट ले चुके ईशांत का काम विरोधी टीम के विकेट लेना ही नहीं बल्कि मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे युवा तेज गेंदबाजों का मार्गदर्शन करना भी है. म्हाम्ब्रे ने कहा, उसके पास अपार अनुभव है और ड्रेसिंग रूम में उसके होने से काफी फर्क पड़ता है. युवा तेज गेंदबाज उससे तेज गेंदबाजी की बारीकियां सीख सकते हैं. इससे काफी मदद मिलेगी.

हालांकि, उन्होंने इस बात का कोई जवाब नहीं दिया कि मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम की पिच से मिलने वाले उछाल और बारिश के मौसम की नमी से मिलने वाली स्विंग के कारण क्या मोहम्मद सिराज को मौका दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि कानपुर की सपाट पिच पर उमेश यादव के प्रदर्शन से वह खुश हैं.

पुजारा और रहाणे की खराब फॉर्म पर पारस म्हाम्ब्रे ने दिया बड़ा बयान

भारतीय गेंदबाजों के पास न्यूजीलैंड की आखिरी जोड़ी रचिन रविंद्र और ऐजाज पटेल को तोड़ने के लिये 52 गेंद थी, लेकिन वे कामयाब नहीं हुए. म्हाम्ब्रे ने कहा, हम जीत नहीं सके लेकिन पिछले मैच में बहुत कुछ सकारात्मक रहा. उस पिच पर 19 विकेट लेना आसान नहीं था.

चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के खराब फॉर्म के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, उनके पास अपार अनुभव है और उन्होंने काफी क्रिकेट खेला है. एक टीम के रूप में हम जानते हैं कि उन्हें लय में लौटने के लिये एक पारी की जरूरत है. हम सभी उनके साथ हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top