All for Joomla All for Webmasters
खेल

IPL Retention: इन अनकैप्ड प्लेयर्स की चमकी किस्मत, दिग्गजों को पछाड़ टीम में बनाई जगह

MS Dhoni

IPL Retention 2022: रिटेंशन में कुल 27 प्लेयर्स को रिटेन किया गया है, जिसमें चार अनकैप्ड खिलाड़ी भी शामिल हैं.

Uncapped Retained IPL Players: आईपीएल 2022 के रिटेंशन में कुल 27 प्लेयर्स को रिटेन किया गया है. इनमें सभी 8 फ्रेंचाइजी ने अपने मैच विनर खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है. आरसीबी ने विराट कोहली, सीएसके ने एमएस धोनी, एमआई ने रोहित शर्मा जैसे सुपरस्टार्स को टीम में बनाए रखा. साथ ही सूर्यकुमार यादव, संजु सैमसन, ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ जैसे युवा स्टार भी सिलेक्ट हुए हैं. रिलीज किए गए खिलाड़ियों की बोली अगले साल की शुरुआत में होने वाले नीलामी में की जाएगी. जबकि लखनऊ और अहमदाबाद की नई टीमों को 3-3 खिलाड़ी चुनने का मौका पहले दिया जाएगा. 

इस रिटेंशन प्रक्रिया में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ चार अनकैप्ड लेकिन प्रभावशाली प्लेयर्स भी अपनी-अपनी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. अनकैप्ड प्लेयर्स के लिए आईपीएल ने अधिकतम चार करोड़ रुपये का स्लॉट तैयार किया था. फ्रेंचाइजियों के लिए 90 करोड़ के पर्स में अनकैप्ड खिलाड़ियों को कम कीमत पर टीम में शामिल करना एक समझदारी का फैसला मालूम पड़ता है. इससे आगामी आईपीएल ऑक्शन के लिए वो अपने पर्स में से ज्यादा राशि खर्च कर सकेंगे. 

आईपीएल 2022 रिटेंशन में रिटेन किए चार अनकैप्ड प्लेयर्स इस प्रकार हैं – 

1- यशस्वी जायसवाल (राजस्थान रॉयल्स)

आरआर के 19 वर्षीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपनी टीम के लिए पिछले सीजन कुछ शानदार पारियां खेली हैं. साल 2020 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें आईपीएल 2020 ऑक्शन में 2.4 करोड़ में खरीदा था. अंडर-19 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे. फ्रेंचाइजी ने उनके उज्जवल भविष्य को देखते हुए 4 करोड़ में उन्हें टीम में बनाए रखा है.

2- अब्दुल समद (सनराइजर्स हैदराबाद)

जम्मू कश्मीर के 20 वर्षीय ऑलराउंडर अब्दुल समद को एसआरएच ने आईपीएल 2020 की नीलामी में खरीद कर टीम में शामिल किया था. घरेलू क्रिकेट में जम्मू कश्मीर टीम के लिए खेलते हुए इस दाएं हाथ के खिलाड़ी ने नाम कमाया है. आईपीएल में भले ही उन्हें खेलने के कम मौके दिए गए लेकिन पिछले दोनों सीजन में खेले गए मैच में वो प्रभाव डालने पर कामयाब रहे हैं.

3- अर्शदीप सिंह (पंजाब किंग्स)

मध्य प्रदेश से आने वाले 22 साल के अर्शदीप सिंह दाएं हाथ के मीडियम फास्ट बॉलर हैं. साल 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया था. जिसके बाद आईपीएल 2019 के पहले पंजाब किंग्स (तब किंग्स XI पंजाब) ने उन्हें ऑक्शन में खरीदा था. उस सीजन वे अपनी टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. जून 2021 में भारतीय टीम के साथ वो नेट बॉलर के रूप में श्रीलंका के दौरे पर गए थे. हालांकि टीम इंडिया के लिए खेलने का उनका सपना अब तक पूरा नहीं हो सका है.

4- उमरान मलिक (सनराइजर्स हैदराबाद)

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमरान मलिक इस लिस्ट में जम्मू कश्मीर से आने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. उन्हें पिछले सीजन एसआरएच ने कोविड-19 रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया था. आरसीबी के खिलाफ एक मैच में लगातार पांच गेंद 150 kmph के ज्यादा की गति से डालने पर वह सुर्खियों में आए थे. आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top