UPTET Exam New Date: यूपी टीईटी 2021 परीक्षा (UPTET Exam 2021 New Date) की नई तिथि आज घोषित की जा सकती है. परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2021 में किया जा सकता है. 28 नवंबर को होने वाली इस परीक्षा का पेपर लीक हो जाने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया हैं और नई तिथि अभी नहीं घोषित की गई है. यूपी टीईटी 2021 के लिए करीब 21 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
नई दिल्ली (UPTET Exam New Date). पेपर लीक होने के कारण रद्द की गई उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (UPTET Exam 2021) की नई तिथि (UPTET 2021 New Date) आज यानी 30 नवंबर 2021 को घोषित की जा सकती है. इस बार यूपी टीईटी के लिए करीब 21 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर 2021 को दो पालियों में किया जाना था,लेकिन परीक्षा से ठीक पहले पेपर लीक हो जाने के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया.
यूपी टीईटी 2021 परीक्षा (UPTET Exam 2021) का आयोजन 28 नवंबर 2021 को पहली पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होना था. वहीं दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होनी थी.
बता दें कि शिक्षक पात्रता परीक्षा प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 13.52 लाख और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 8.93 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग की सचिव अनामिका सिंह ने बताया कि अभी शिक्षक पात्रता परीक्षा की नई तिथि नहीं घोषित की गई है. सचिव के अनुसार विभागीय जांच पर निर्णय 30 नवंबर तक किया जाएगा.
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह भी संभावना जताई जा रही थी कि यूपी टीईटी 2021 का आयोजन (UPTET Exam New Date) 26 दिसंबर 2021 को किया जा सकता है, लेकिन प्रदेश सरकार ने इसका खंडन करते हुए बयान जारी कर बताया कि अभी टीईटी परीक्षा की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है.
इस मामले में एसटीएफ ने कई जगह छापेमारी की है. प्रयागराज तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश से कई आरोपी हिरासत में लिए गए हैं. गाजियाबाद, मथुरा और बुलंदशहर में पेपर व्हाट्सएप पर वायरल हो गया था.
