All for Joomla All for Webmasters
पंजाब

Dengue Cases in Ludhiana: शहर में थम नहीं रहा डेंगू का प्रकोप: 5 नए मरीज रिपाेर्ट; कोरोना से राहत

dengue-contagious

जासं, लुधियाना। Dengue Cases in Ludhiana: जिले में बुधवार को डेंगू के 5 नए मरीजों की पुष्टि हुई। जिसके बाद जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 1800 के पार पहुंच गई है। सेहत विभाग के अधिकारियों के अनुसार दिसंबर के पहले सप्ताह में डेंगू के मरीज कम हो जाएंगे। गाैरतलब है कि शहर में काेराेना का खतरा कम हाेने के बाद डेंगू कहर बरपा रहा है। हर राेज मरीजाें की बढ़ रही संख्या के कारण सेहत विभाग की परेशानी बढ़ गई है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला। यह दूसरा दिन है, जब कोरोना का काेई केस नहीं मिला है। इससे सेहत विभाग और जिला प्रशासन ने राहत महसूस की है।

यह भी पढ़ें-ओमिक्रोन: पांच साल तक के बच्चों को टेस्ट से छूट

पटियाला। डीसी संदीप हंस ने बताया कि कोविड-19 के नए रूप ओमिक्रोन से सुरक्षा के लिए एहतियातन केंद्रीय सेहत व परिवार भलाई मंत्रलय से निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देशानुसार जिला पटियाला में पांच साल तक की आयु के बच्चों के देश के किसी हिस्से की यात्रा से आने के दौरान आने से पहले व आने तक टेस्ट से छूट दी गई है।

डीसी ने बताया कि अगर आने या क्वारंटाइन के दौरान कोविड-19 के लक्षण नजर आते हैं तो आने से पहले निर्धारित नियम अनुसार टेस्ट करवाना जरूरी होगा। डीसी ने कहा कि अगर यात्री होम क्वारंटाइन या फिर स्व सेहत निगरानी अधीन, किसी भी तरह के लक्षण सामने आते हैं तो उसे कोविड-19 का टेस्ट करवाना होगा और टेस्ट पाजिटिव आने पर वह तुरंत खुद को आइसोलेट करते हुए नजदीक के सेहत केंद्र से संपर्क कर या नेशनल व स्टेट हेल्पलाइन नंबर 1075 पर संपर्क करें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top