All for Joomla All for Webmasters
समाचार

भारत में ओमिक्रोन वैरिएंट के केस मिलने के बाद सरकार सतर्क, जानिए- क्या है आज का ताजा अपडेट

नई दिल्ली, एजेंसी। कोरोना का सबसे तेज म्यूटेशन वाला वैरिएंट ओमिक्रोन भारत में पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2 दिसंबर को कर्नाटक में दो ओमिक्रोन केस पाए जाने की पुष्टि की है। बता दें कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) पहले ही वैरिएंट ऑफ कंसर्न घोषित कर चुका है। 24 नवंबर को साउथ अफ्रीका में पहला केस मिलने के बाद से एक हफ्ते के अंदर ही भारत, अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस समेत दुनिया के 30 देशों में ओमिक्रोन के केस मिल चुके हैं। ओमिक्रोन से जुड़ी सभी अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहे…

मुंबई पहुंचे 9 अंतरराष्ट्रीय यात्री कोरोना पॉजिटिव, जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए नमूने

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बताया कि 10 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे 9 अंतरराष्ट्रीय यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। उनके नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। इसमें दक्षिण अफ्रीका के एक यात्री आया है। बाकी 8 यात्री अन्य देशों से आए है।

भारत में पिछले 24 घंटों में 9,216 नए कोविड मामले सामने आए

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,216 नए केस सामने आए हैं। रिकवरी रेट की बात करें तो यह 98.35 फीसद है। पिछले 24 घंटे में 8,612 लोग कोरोना से ठीक हुए है। अब तक कुल 3,40,45,666 लोग ठीक हो चुके हैं। वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.84% है जो कि पिछले 19 दिनों से 1 फीसद से नीचे है। अब तक कुल 125.75 करोड़ वैक्सीनेशन हो चुका है।

नेपाल ने हांगकांग सहित 9 देशों से आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन केस आने के बाद अब पड़ोस में भी सख्ती देखने को मिल रही है। कोविड के ओमिक्रोन वैरिएंट के मद्देनजर नेपाल ने हांगकांग सहित 9 देशों से आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया है।

सऊदी अरब और यूएई में दर्ज किया गया कोरोना वायरस का नया वैरिएंट

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने कई देशों में दस्तक देना शुरू कर दिया है और सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से इसका पहला मामला सामने आया है। सऊदी अरब की सरकारी ‘सऊदी प्रेस एजेंसी’ की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि देश में किसी उत्तरी अफ्रीकी देश से आया व्यक्ति ओमिक्रोन से संक्रमित पाया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण के नए स्वरूप से ओमिक्रोन से संक्रमित हुए इस व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है। वहीं इसके संपर्क में आए लोगों को आइसोलेटेड कर दिया गया है।

ओमिक्रोन के खतरे के बीच ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने लिया कोरोना का बूस्टर डोज

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ओमिक्रोन के खतरे के बीच कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज लगवाया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी। बोरिस ने वीडियो शेयर किया, जिसमें वो बूस्टर डोज लगवाते हुए दिख रहे हैं। बोरिस ने कहा- आप सभी अपनी बारी आने पर बाद बूस्टर डोज लगवाएं। हमें वायरस को दूसरा मौका नहीं देना चाहिए।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top