All for Joomla All for Webmasters
खेल

रोहित की जगह छीन सकता है ये खिलाड़ी, साउथ अफ्रीका टूर पर कोहली दे सकते हैं ओपनिंग का जिम्मा!

rohit_sharma

टीम इंडिया इसी महीने की 26 तारीख से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज में भिड़ने वाली है. इस सीरीज से पहले न्यूजीलैंड दौरे पर भारत के कई युवा खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया, जिसके बाद साउथ अफ्रीका टूर पर उन्हें मौका दिया जा सकता है. 

नई दिल्ली: टीम इंडिया इसी महीने की 26 तारीख से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज में भिड़ने वाली है. इस सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया था. कीवी टीम को भारत ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 से मात दी. इस सीरीज में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन कमाल का रहा था. जिससे कि उन्होंने साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भी एक मजबूत दावा ठोका है. 

रोहित के लिए मुसीबत हो सकती हैं खड़ी

साउथ अफ्रीका सीरीज में रोहित शर्मा ओपनिंग के लिए टीम की सबसे पहली पसंद होंगे. लेकिन उनका बल्ला अगर एक भी मैच में फ्लॉप हुआ तो उनकी जगह खतरे में पड़ सकती है. इसके पीछे कारण ये है कि टीम में पहले ही मयंक अग्रवाल मौजूद हैं. हाल ही में न्यूजीलैंड सीरीज में मयंक ने जैसा प्रदर्शन किया उससे पूरी दुनिया में उनका नाम हो गया है. जहां बड़े-बड़े बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे वहां आकर मयंक ने दोनों पारियों में कमाल दिखाया. 

मयंक का बल्ला मचा रहा तबाही

मयंक अग्रवाल इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं. उनका बल्ला आग उगल रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में 150 रन की तगड़ी पारी खेली थी. वहीं दूसरी पारी में भी मुश्किल समय में 62 रनों का योगदान दिया. उनके इसी खतरनाक प्रदर्शन की बदौलत उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड भी दिया गया. साउथ अफ्रीका दौरे पर भी उन्हें मौका दिया जा सकता है. लेकिन उसके लिए केएल राहुल या रोहित शर्मा में से किसी एक बल्लेबाज का बाहर होना जरूरी है. 

राहुल के साथ कर चुके हैं पारी की शुरुआत

केएल राहुल और मयंक अग्रवाल बहुत ही अच्छे दोस्त हैं. ये दोनों ही बल्लेबाज आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हैं. इन धाकड़ बल्लेबाजों ने अपने खेल से पंजाब को कई मैच जिताए हैं. इसके अलावा इन दोनों ही बल्लेबाजों मे घरेलू क्रिकेट में भी एक साथ खूब बल्लेबाजी की है. मयंक अग्रवाल को साउथ अफ्रीका दौरे पर केएल राहुल के साथ मौका दिया जा सकता है.

26 दिसंबर से  होगा साउथ अफ्रीका टूर

बीसीसीआई ने अपनी बैठक में कंफर्म कर दिया है कि साउथ अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर से खेला जाएगा. इस दौरे पर भारतीय टीम को 3 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेलने हैं. 4 मैचों की टी20 सीरीज अगले साल उचित समय पर खेली जाएगी. दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी के बीच जोहानिसबर्ग में और तीसरा 11 से 15 फरवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा. 3 वनडे मैच बोलैंड पार्क, पार्ल (19 और 21 जनवरी) और केपटाउन (23 जनवरी) में होंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top