All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

MP Panchayat Election: रिटायर्ड शिक्षक को ट्रेनिंग के लिए भेजा आमंत्रण, लापरवाही पर उठे सवाल

जिला प्रशासन की कार्यशैली इन दिनों अजब और गजब स्तर पर देखी जा रही है. जिले में अजीबोगरीब मामले सामने आ रहे हैं. हाल ही में फर्जी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (Corona Vaccination Certificate) मिल रहे थे, जिससे प्रशासन की किरकिरी हो रही थी.

राजगढ़: जिला प्रशासन की कार्यशैली इन दिनों अजब और गजब स्तर पर देखी जा रही है. जिले में अजीबोगरीब मामले सामने आ रहे हैं. हाल ही में फर्जी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (Corona Vaccination Certificate) मिल रहे थे, जिससे प्रशासन की किरकिरी हो रही थी. अब पंचायत चुनावों (MP Panchayat Election) को लेकर रिटायर्ड शिक्षकों को ही ट्रेनिंग लेने का न्योता मिल रहा है. पहले ही पंचायत चुनाव को लेकर सियासत गर्म है, वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही लगातार सामने आ रही है. 

10 दिसंबर को आने के आदेश
ताज़ा मामला राजगढ़ जिले के ब्यावरा का है जहां अब सेवानिवृत्त शिक्षक को भी चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है और उन्हें ट्रेनिंग लेने के लिए लेटर भेजा गया है. इसी कड़ी में 6 माह पूर्व रिटायर हो चुके शिक्षक हुकुम चंद प्रधानाचार्य हाई स्कूल बेलास को भी आमंत्रण मिला है. रिटायर्ड शिक्षक को ट्रेनिंग के लिए जारी सूची में शामिल करते हुए 10 दिसंबर को ब्यावरा में शामिल होने आदेश जारी किए गए हैं. अब शिक्षक परेशान हैं कि करना क्या है. वहीं मामले पर जिम्मेदार अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना है कि डाटा अपडेट करने में चूक हो गई होगी, सुधार करवाया जाएगा. 

पहले भी आए हैं लापरवाही के मामले
हाल ही में ऐसा ही एक अजब गजब मामला सामने आया था, जहां मर चुके कांग्रेस नेता को कोरोना का वैक्सीन लगाने की गड़बड़ी देखने तो मिली थी. कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ते दिख रहे हैं, जिसे लेकर वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए भी तेजी से काम किया जा रहा है. ऐसे में प्रदेश में टीकाकरण के आंकड़ों को लेकर अनदेखी देखने को मिल रही है.  राजगढ़ में टीकाकरण के आंकड़ों को लेकर अनदेखी में विभाग ने 6 महिने पहले मरे हुए व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज भी लगा दिया. मामला राजगढ़ जिले के ब्यावरा का ही था. वहां कांग्रेस नेता पीडी शाक्यवार के मोबाइल नंबर पर 3 दिसंबर को कोविड-19 का दूसरा डोज पूरा होने का मैसेज पहुंचा, जिसके बाद उनके नाम का सर्टिफिकेट भी परिजनों ने लोड कर लिया. जबकि करीब छह महिने पहले ही कांग्रेस नेता पीडी शाक्यवार की मौत हो चुकी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top