All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Paytm का फ्लाइट बुकिंग पर आर्म़्ड फोर्स स्टाफ, स्टूडेंट और सीनियर सिटीजन के लिए ऑफर, 15-50% तक मिलेगा डिस्काउंट

paytm

Paytm flight booking discount offer: इंडिगो, गो एयर, स्पाइसजेट और एयरएशिया में बुकिंग के लिए डिस्काउंट ऑफर लागू होगा. ऐसे पैसेंजर सिर्फ अपनी डिटेल्स डालने के बाद फ्लाइट सर्च कर सकते हैं और लागू ऑफ़र सर्च कर सकते हैं.

Paytm flight booking discount offer: पेटीएम आर्म्ड फोर्स (Armed Forces), स्टूडेंट्स (Students) और सीनियर सिटीजन (Senior Citizens) के लिए फ्लाइट बुकिंग का बेहद खास ऑफर लेकर आई है. इस ऑफर में इन कैटेगरी के यात्रियों के लिए खास किराया ऑफर किया जा रहा है. इसमें 15-50% प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐसे पैसेंजर सिर्फ अपनी डिटेल्स डालने के बाद फ्लाइट सर्च कर सकते हैं और लागू ऑफ़र सर्च कर सकते हैं. इंडिगो, गो एयर, स्पाइसजेट और एयरएशिया में बुकिंग के लिए डिस्काउंट ऑफर लागू होगा. 

स्टूडेंट ले जा सकेंगे 10 किलोग्राम तक के एक्स्ट्रा सामान
खबर के मुताबिक, इस स्पेशल ऑफर के तहत स्टूडेंट 10 किलोग्राम तक के एक्स्ट्रा सामान ले जाने का भी बेनिफिट ले सकते हैं. किराया उपलब्ध सामान्य किराया के मुकाबले काफी सस्ता है. यह खास ऑफर पेटीएम और बैंकों की तरफ से पहले से मौजूद उपलब्ध ऑफ़र के अलावा होंगे.

Read more:सरकार की सुपरहिट स्कीम! रोजाना सिर्फ 1 रुपये के निवेश पर पाएं 15 लाख का मोटा फंड, ये रही

आर्म्ड फोर्स के लिए ऑफर 
अगर कोई आर्म्ड फोर्स के कर्मचारी-अधिकारी पेटीएम के जरिए फ्लाइट टिकट बुक करते हैं तो उन्हें बुकिंग पर 10 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा और एयरलाइन की तरफ से 15 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा. ध्यान रहे आपको टिकट बुक करते समय जब आप ऑनलाइन पेमेंट कर रहे होंगे तो आपको एक प्रोमोकोड JAI HIND जरूर डालना है.

Special fares for Armed Forces, Students and Senior Citizens launched on Paytm.
Read up and book now!https://t.co/RTEVuhctPl #specialfares #economictimes— Paytm Travel (@PaytmTravel) December 7, 2021

स्टूडेंट्स रखें ये ध्यान
अगर आप स्टूडेंट हैं और फ्लाइट टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपको इस ऑफर में फ्लैट 10 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा. साथ ही आप 10 किलो तक एक्स्ट्रा सामान भी ले सकेंगे. फ्लाइट बुक करते समय ऑनलाइन पेमेंट के दौरान एक प्रोमोकोड YOLO डालना होगा. पेटीएम ने इस ऑफर को 10+10 ऑफर नाम दिया है.

Read more:ITR Filing: 75 साल से ज्यादा की उम्र के इन बुजुर्गों को नहीं भरना होगा आइटीआर, जानें क्या हैं नियम

सीनियर सिटीजन के लिए है खास
अगर आप सीनियर सिटीजन यानी 60 साल या उससे ज्यादा की उम्र के पैसेंजर हैं तो आपको फ्लैट 300 रुपये कैशबैक और एयरलाइन की तरफ से 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा. ऐसे पैसेंजर को फ्लाइट टिकट बुक करते समय ऑनलाइन पेमेंट के समय एक प्रोमोकोड SENIOR जरूर डालना होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top