All for Joomla All for Webmasters
टेक

ट्विटर यूजर को मिलेगा नया फीचर, फोटो और वीडियो के साथ दे सेकेंगे ये जरूरी जानकारी

Twitter

नई दिल्ली, आइएएनएस : ट्विटर (Twitter) ने अपने माइक्रो ब्लागिंग प्लेटफार्म को स्वच्छ करने के प्रयासों को नए सीईओ पराग अग्रवाल के नेतृत्व में आगे बढ़ा दिया है। इसके चलते ट्विटर में एक नया फीचर ऐड किया गया है जिसके जरिये यूजर अपना निजी फोटो और वीडियो जारी करते हुए ट्वीट करके उससे संबंधित एक चेतावनी भी जारी कर सकेंगे। जल्द ही इस फीचर को लागू किया जाएगा।

क्या होगा फायदा 

मौजूदा समय में ट्विटर यूजर चेतावनी जारी कर सकते हैं लेकिन वह उनके सभी ट्वीट के लिए होती है और किसी कंटेंट विशेष के लिए नहीं होती है। अब वह यह चेतावनी विषय सामग्री संवेदनशील है या नहीं उसके हिसाब से जारी कर सकते हैं। कंपनी ने बुधवार को देर रात ट्वीट करके कहा कि लोग दुनिया में क्या हो रहा है कि इसकी चर्चा करने के लिए ट्वीट करते हैं। ऐसे में कई बार वह विषय संवेदनशील और विवादास्पद प्रकृति के हो सकते हैं। ऐसे विषयों पर कोई फोटो या वीडियो जारी करते हुए यूजर उससे संबंधित चेतावनी जारी करके उन लोगों को सचेत कर सकता है जो उसे गलत अर्थो में ले सकते हैं। ट्टिवटर ने अपने बयान में कहा कि उनकी कंपनी परेशान करने वाले और अपशब्द वाले ट्वीट पर भी नकेल कसने के लिए प्रयास कर रही है।

ट्वीटर ने लागू किए ये फीचर्स 

ट्वीटर का नया सीईओ बनने के बाद से पराग अग्रवाल की तरफ से ट्वीटर के लिए कई सुधारों को लागू किया गया है। हाल ही में कंपनी ने एक नया नियम लागू किया है बिना किसी की इजाजात के निजी फोटो और वीडियो को ट्वीटर पर फोटो को शेयर करने को अपराध माना जाएगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ फ्लैग रेज किया जा सकेगा। साथ ही लगातार नियमों का उल्लंघन करने वाले ट्वीटर हैंडल को ब्लॉक कर दिया जाएगा। कंपनी का मानना है कि इससे ट्ववीटर पर ट्रोलिंग जैसी घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top