All for Joomla All for Webmasters
समाचार

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट के रूम नंबर 102 में धमाका, मची अफरा-तफरी

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी कोर्ट के रूम नम्बर 102 में धमाका (Blast in Rohini Court) होने से हड़कंप गया है. वहीं, इस वक्‍त दिल्‍ली पुलिस (Delhi Police) और फायर कर्मी पर मौके पर पहुंच गए हैं. यही नहीं, दिल्‍ली पुलिस ने घटना स्‍थल की घेराबंदी करते हुए सुरक्षा बढ़ा दी है. इसके साथ रोहिणी कोर्ट में चल रहीं सभी मामलों की सुनवाई रोक दी गई हैं. वहीं, पुलिस के अधिकारी घटना वाली जगह पहुंच गए हैं.

दिल्‍ली के दमकल के मुताबिक, सुबह 10:40 बजे रोहिणी कोर्ट में ब्लास्ट की कॉल मिली. इसके बाद दमकल की 7 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है. वहीं, यह ब्‍लास्‍ट किस तरह का है, इसकी जांच की जा रही है.

वहीं, रोहिणी कोर्ट परिसर में अफरा तफरी मच गई, जो जहां था वहां से सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की कोशिश करने लगा. जबकि इस ब्‍लास्‍ट दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. इसके अलावा दिल्ली के रोहिणी कोर्ट के रूम नंबर 102 में हुए धमाके को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि शायद लैपटॉप में ब्लास्ट हुआ, लेकिन जांच के लिए केबिन के आसपास सुरक्षा बढ़ाई गई है.

घायलों को अस्‍पताल में करवाया भर्ती, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में हुआ ब्‍लास्‍ट

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में हुए ब्‍लास्‍ट में दो लोगों के मामूली रूप से घायल होने की खबर है, जिन्‍हें कैट्स एंबुलेंस की मदद से नजदीक के अस्‍पताल भिजवाया गया है. वहीं, हालत को संभालने के लिए रोहिणी जिले के डीसीपी और एसीपी आरती शर्मा दल बल के साथ रोहिणी कोर्ट पहुंच गई हैं. इस दौरान पुलिस की जांच टीम ने पाया कि कोर्ट नंबर 102 में कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ब्लास्ट था, जिसके बाद लोगों ने गोली चलने की अफवाह फैला दी. इस वजह से पूरे कोर्ट में हड़कंप मच गया था. वहीं, लोग सुरक्षित स्‍थान के लिए इधर उधर दौड़ने लगे थे. फिलहाल दिल्‍ली के रोहिणी कोर्ट में सभी गतिविधियां सामान्य हैं.

दिल्‍ली पुलिस की स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक, लेपटॉप के बैग के अंदर कुछ संदिग्ध मटेरियल था जिसमें ब्लास्ट हुआ है. बम डिस्पोजल टीम जांच करेगी. वहीं, स्पेशल सेल के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. इस घटना में दिल्‍ली पुलिस का सिपाही भी घायल हुआ है.

बता दें कि कुछ समय पहले हमलावरों ने रोहिणी कोर्ट में गोगी गैंग के गैंगस्टर जितेंद्र मान उर्फ गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं, दिल्‍ली पुलिस ने गोगी पर हमला करने वाले दोनों हमलावरों को घटना स्थल पर ही ढेर कर दिया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top