All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

महंगा होने वाला है TVS का ये पॉपुलर स्कूटर, खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो जल्दी करें

TVS Motor Company ने अपने पॉपुलर स्कूटर जूपिटर 110 की कीमतों में मामूली इजाफा करने की घोषणा कर दी है. जूपिटर 110 की मौजूदा शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 66,273 रुपये है.

नई दिल्लीः TVS मोटर कंपनी ने कुछ समय पहले ही भारत में जूपिटर 125 लॉन्च किया है और अब कंपनी ने अपने पॉपुलर जूपिटर 110 स्कूटर की कीमतों में इजाफा करने वाली है. कंपनी ने इस स्कूटर के दाम में जल्द ही मामूली 600 रुपये की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है और जूपटिर 110 के सभी वेरिएंट्स की कीमतें बढ़ाई जाने वाली हैं. कीमतों में इजाफा करने के अलावा कंपनी ने इस स्कूटर में कोई और बदलाव नहीं किया है. तो यहां कोई तकनीकी या मेकेनिकल बदलाव आपको नहीं मिलने वाला और फीचर्स के मामले में भी ये स्कूटर पहले जैसा ही है. 110 सीसी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स में जूपिटर 110 भी शामिल है.

स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 69,298 रुपये

भारत में जूपिटर 110 के शीट मेटल व्हील की मौजूदा एक्सशोरूम कीमत 66,273 रुपये है, वहीं इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 69,298 रुपये रखी गई है. टीवीएस जूपिटर 110 ZX ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 72,773 रुपये रखी गई है, वहीं इसके ZX डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 76,573 रुपये है. अंत में स्कूटर के क्लासिक वेरिएंट की कीमत 76,543 रुपये तय की गई है. भारतीय बाजार में जूपिटर 110 का सीधा मुकाबला होंडा एक्टिवा 6G से हो रहा है. ये स्कूटर खूब सारे फीचर्स के साथ बेचा जा रहा है जिसमें बाहर लगा पेट्रोल डालने वाला कैप, बड़ फुटबोर्ड और सीट के नीचे 21-लीटर का स्टोरेज शामिल हैं.

टीवीएस जूपिटर 110 में 109.7 सीसी इंजन

स्कूटर के कुछ महंगे वेरिएंट अगले हिस्से में यूटिलिटी बॉक्स और USB चार्जर के साथ आते हैं. टीवीएस ने जूपिटर 110 के साथ 109.7 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन दिया है जो सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आता है. ये इंजन 7.37 बीएचपी ताकत और 8.4 एनएम पीक टॉर्क बनाने की क्षमता रखता है. स्कूटर के अगले हिस्से में जहां टेलिस्कोपिक फोर्क्स लगाए गए हैं, वहीं इसका पिछला हिस्सा मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ आया है. सामान्य तौर पर ये स्कूटर ड्रम ब्रेक के साथ आता है और इसके चुनिंदा वेरिएंट कंपनी ने डिस्क ब्रेक वेरिएंट के साथ पेश किए हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top