All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

सरकार की इस योजना से सभी को फ्री में मिलेगी बिजली, जानें आप कैसे उठा सकते हैं फायदा

electric

देश में सोलर रूफटॉप को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की तरफ से ‘सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना’ योजना चलाई जा रही है. केंद्र सरकार इसके लिए उपभोक्तओं को सोलर रूफटॉप इंस्टॉलेशन पर सब्सिडी देती है. जानिए इसके बारे में सबकुछ

नई दिल्ली. देश भर में लगातार बढ़ती बिजली की कीमतों से हर कोई परेशान है. आपको बता दें भारत में बिजली का निर्माण के लिए बड़े स्तर पर कोयले का इस्तेमाल किया जाता हैं. कुछ दिन पहले खबरें आई कि देश में कोयले की भारी कमी है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपको फ्री में बिजली मिलेगी. इस योजना के तहत आप अपनी छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं. इसके लिए सरकार भी आपकी मदद करेगी.

सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए की गई है स्टार्ट

इल योजना का नाम है ‘सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना’ (Solar Rooftop Yojana). देश में सोलर रूफटॉप को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की तरफ से ये योजना चलाई जा रही है. सोलर रूफटॉप योजना से केंद्र सरकार देश में कभी खत्म न होने वाली उर्जा के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करती है. केंद्र सरकार इसके लिए उपभोक्तओं को सोलर रूफटॉप इंस्टॉलेशन पर सब्सिडी देती है.

20 साल तक फ्री में मिलेगी बिजली

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के तहत आप अपने घर की छत पर सोलर रूफटॉप लगा कर बिजली पर होने वाले खर्च को 30 से 50 प्रतिशत तक काम कर सकते हैं. सोलर रूफटॉप से 25 साल तक बिजली मिलेगी और इस योजना में 5-6 साल में ही खर्च का भुगतान हो जाएगा. इसके बाद आपको अगले 19-20 साल तक सोलर से बिजली का फ्री में फायदा मिलेगा.

Read more:इंडिया पोस्‍ट पेमेंट्स बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप से फटाफट बुक करें LPG सिलेंडर, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

सरकार देगी सब्सिडी

इस योजना की शुरुआत भारत सरकार के नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय द्वारा की गई है. 3KW तक के सोलर रूफटॉप पैनल को इंस्टॉल करवाने पर आपको 40 प्रतिशत तक सब्सिडी सरकार द्वारा मिलेगी. वहीं 3KW के बाद 10KW तक 20 प्रतिशत सब्सिडी आपको केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी.

सोलर पैनल लगाने के लिए चाहिए इतनी जगह

सोलर पैनल लगाने के लिए बहुत ज्यादा जगह की जरूरत नहीं पड़ती है. आप इसे अपने घर या कारखाने की छत पर लगा सकते हैं. 1KW सौर उर्जा के लिए 10 वर्गमीटर जगह की जरूरत होती है. सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए आप विद्युत वितरण कंपनी के नजदीकी ऑफिस से संपर्क कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए mnre.gov.in विजिट कर सकते हैं.

Read more:खुशखबरी: नौकरी करने वालों को फ्री में मिलेगा पूरे 7 लाख का फायदा, जानें कैसे?

ऐसे करें अप्लाई

– ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले solarrooftop.gov.in पर जाएं.
– अब होम पेज पर Apply for solar rooftop  के लिए आवेदन पर क्लिक करें.
– इसके बाद खुले पेज पर आपको अपने राज्य की लिंक पर क्लिक करें.
– अब आपके सामने सोलर रूफ आवेदन का पेज खुल जाएगा.
– इसमें सभी आवेदन भरकर आवेदन को सब्मिट कर दें.
– इस तरह से आप सोलर रूफटॉप योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
– सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए आप टोल फ्री नंबर-1800-180-3333 पर जानकारी ले सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top