All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

CM शिवराज सिंह की 140 करोड़ की सौगात, MP का ये शहर भी स्मार्ट सिटी की ओर

आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan)सागर को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. सीएम शिवराज 140 करोड़ रुपये की लागत वाले 10 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे.

सागर: मध्य प्रदेश के सागर जिले को स्मार्ट बनाने की तैयारी तेज हो चुकी है. आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सागर को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. सीएम शिवराज 140 करोड़ रुपये की लागत वाले 10 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे.

गौरतलब है कि सीएम शिवराज दोपहर 12 बजे भोपाल से हैलीकाप्टर से रवाना होंगे और दोपहर 12:40 पर सागर के पुलिस ग्राउंड स्थित हैलीपेड पहुंचेंगे. इसके बाद सागर में निर्माण कार्यों से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 3 बजकर 30 मिनट पर बजे भोपाल के लिए वापस रवाना हो जाएंगे.

यह होंगे कार्यक्रम
सीएम 75 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से बनने वाले एलीवेटेड कॉरीडोर, 20 करोड़ 32 लाख की लागत से बनने वाले सागर सिटी गवर्नेंस सेंटर की आधारशिला रखेंगे. 

इसके साथ ही वह 8 जोनल सिटीजन फेसिलिटेशन सेंटर, 16 करोड़ 37 लाख की लागत के ट्रांसपोर्ट नगर एवं मैकेनिक्स कॉम्पलेक्स, 8 करोड़ 2 लाख की लागत का डेयरी विस्थापन व 4 करोड़ 88 लाख की लागत के फायर स्टेशन भवन का भूमि-पूजन करेंगे.

सीएम 4 करोड़ 28 लाख की लागत के 6 कन्वेंशन सेंटर के अपग्रेडेशन, 3 करोड़ 83 लाख की लागत का वृद्धाश्रम, 3 करोड़ 10 लाख की लागत का रेस्टोरेशन एंड हेरिटेज कंजर्वेशन वर्क का भूमि-पूजन करेंगे.

मुख्यमंत्री शिवराज 2 करोड़ 77 लाख की लागत का रिनोवेशन एंड रिडेव्हलपमेंट ऑफ एम.एल.बी. अंडर सी.एम. राइज स्कूल स्कीम और 84 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मटेरियल रिकवरी फेसेलिटी सेंटर के निर्माण का भूमि-पूजन भी करेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top