All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Oppo के पहले फ्लैगशिप फोल्डेबल फोन Find N की लॉन्च डेट हुई तय, जानें क्‍या मिल सकते हैं फीचर्स

अब तक एंड्रॉयड स्मार्टफोन में केवल सैमसंग (Samsung) और मोटोरोला (Motorola) ही फोल्डेबल सेगमेंट में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही हैं. ओप्‍पो ने दावा किया है कि उसने अपने फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन फाइंड-एन (Oppo Find N) को बनाने से पहले चार साल तक शोध व विकास कार्य किया है. लिहाजा, फाइंड-एन अपने सेगमेंट के दूसरे स्‍मार्टफोन से काफी बेहतर होगा.

नई दिल्‍ली. स्‍मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने फोल्‍डेबल स्मार्टफोन की लॉन्च डेट सार्वजनिक कर दी है. दरअसल, कंपनी ने नए प्रोडक्‍ट्स की लॉन्चिंग के लिए ओप्पो इनो डे के दूसरे दिन 15 दिसंबर 2021 को एक कार्यक्रम के लिए इनवाइट भेजा है. इस फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन का नाम ओप्‍पो फाइंड-एन (Oppo Find N) रखा गया है. ओप्पो के सीपीओ व वनप्लस के को-फाउंडर पीट लाउ ने फोल्डेबल फोन के फोल्ड होने की स्थिति में एक रेंडर भी शेयर किया है.

कौन-कौन सी कंपनियां ला चुकी हैं फोल्डेबल फोन?
अब तक एंड्रॉयड स्मार्टफोन में केवल सैमसंग (Samsung) और मोटोरोला (Motorola) ही फोल्डेबल सेगमेंट में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही हैं. ओप्‍पो ने दावा किया है कि उसने फोल्डेबल स्‍मार्टफोन (Oppo Foldable Smartphone) को बनाने से पहले चार साल तक शोध व विकास कार्य किया है. लाउ का दावा है कि ओप्‍पो के इस डिवाइस में मौजूदा फोल्डेबल स्मार्टफोन की डिस्प्ले में क्रीज और डिवाइस की स्टेबिलिटी जैसी कमियों को दूर कर दिया गया है.

ओप्‍पो ने फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन लाने में क्‍यों की देरी?
ओप्‍पो के फोल्डेबल स्मार्टफोन को आने में लगी देरी पर पीट लाउ ने कहा कि अप्रैल 2018 की शुरुआत में फाइंड एन प्रोटोटाइप की फर्स्ट जेनरेशन इंटर्नली आई थी. हालांकि, कुछ दूसरे ब्रांड पहले ही बाजार में फोल्डेबल डिवाइस पेश कर चुके हैं. यूज, स्‍टेबिल‍िटी और यूजर्स का अनुभव फोल्डेबल डिवाइस को ज्‍यादातर लोगों के लिए रोजमर्रा की जरूरत बनने से रोकता है. इसलिए जब मैं ओप्पो में लौटा तो इस प्रमुख परियोजना को संभालने और इस सपने को हकीकत में बदलने के लिए उत्साहित था.

क्या होंगे Find N. के संभावित फीचर्स?
Oppo फोल्डेबल डिवाइस को हाल में चीन की मिनिस्ट्री ऑफ इंडस्ट्री एंड इनफॉर्मेशन टेक्नॉलजी (MIIT) से सर्टिफिकेट मिला है. इस सर्टिफिकेशन से डिवाइस के कुछ अहम स्पेसिफिकेशंस का पता चला है. आइए जानते हैं कि इसमें ग्राहकों को कौन-सी खूबियां मिल सकती हैं…
– Oppo Find N में ग्राहकों को 1.80Ghz की बेस क्लॉक स्पीड के साथ स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट मिलेगा.
– स्मार्टफोन के कम से कम एक वेरिएंट में 12GB रैम उपलब्‍ध कराई जाएगी.
– यह Android 12 आधारित ColorOS के साथ लॉन्च हो सकता है.
– ओप्पो 12MP के प्राइमरी लेंस का उपयोग करेगा और फ्रंट कैमरा में 8MP सेंसर हो सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top