All for Joomla All for Webmasters
वित्त

SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी, सस्ती ब्याज दरों पर मिलेगा होम टॉप-अप लोन, जानिए डिटेल

SBI

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने होम लोन के टॉप-अप लोन पर खास ऑफर लेकर आया है. बैंक ने टॉप-अप लोन की ब्याज दर पर 0.25 फीसदी छूट देने के अलावा कोई प्रोसेसिंस फीस नहीं लेने का फैसला किया है.

नई दिल्ली. अगर आप देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, एसबीआई अपने होम लोन के टॉप-अप लोन पर खास ऑफर लेकर आया है. बैंक ने टॉप-अप लोन की ब्याज दर पर 0.25 फीसदी छूट देने के अलावा कोई प्रोसेसिंस फीस न लेने का फैसला किया है.

क्या है होम टॉप-अप लोन
टॉप-अप यानी पहले से मौजूद प्रोडक्ट पर लिया गया लोन है. ये आपको होम लोन के ऊपर लिया गया एक और लोन है. बैंक होम लोन के रीपेमेंट का पैटर्न देखकर टॉपअप लोन इश्यू करते हैं. टॉप-अप होम लोन का इस्तेमाल बच्चों की पढ़ाई, बेटी की शादी या फिर अतिरिक्त प्रॉपर्टी की खरीदारी के लिए भी किया जा सकता है. लोन के पेमेंट के साथ-साथ टॉप-अप लोन की मासिक किस्तों का पेमेंट भी करना होता है.

Avail a hassle-free home top up loan at very low rate of interest from SBI.

To know more, visit: https://t.co/o09c02m4kD #AzadiKaAmritMahotsavWithSBI #SBITopUploan #HomeLoan pic.twitter.com/DqGmlOVq2y

— State Bank of India (@TheOfficialSBI) December 8, 2021

प्री अप्रूब्ड पर्सनल लोन का ऑफर 
इसके अलावा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए प्री अप्रूब्ड पर्सनल लोन का ऑफर पेश किया है. इस लोन को ग्राहक योनो ऐप के जरिए पा सकते हैं. बैंक ने कहा है कि वह ग्राहकों को जीरो प्रोसेसिंग फीस पर लोन देगा. शून्य प्रोसेसिंस फीस 31 जनवरी 2022 से पहले लिए जाने वाले पर्सनल लोन पर ही लागू होगी. इस प्री अप्रूब्ड पर्सनल लोन के लिए किसी भी समय अप्लाई किया जा सकता है. मतलब यदि आप रात के समय भी लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो कोई समस्या नहीं होगी. आपको योनो ऐप पर सिर्फ चार क्लिक करने हैं और आपको लोन मिल जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top