All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

UAE हफ्ते में साढ़े चार वर्किंग डे वाला पहला देश, शुक्रवार दोपहर से लेकर रविवार तक रहेगी छुट्टी

कर्मचारियों को ढाई दिन की छुट्टी के साथ ही काम के लचीले घंटे और शुक्रवार को वर्क फ्रॉम होम का ऑप्शन भी दिया गया है.

संयुक्त अरब अमीरात ( यूएई) में अब हफ्ते में सिर्फ साढ़े चार दिन काम करना होगा. बाकी ढाई दिन छुट्टी रहेगी. नया नियम 1 जनवरी 2022 से लागू हो जाएगा. यूएई पहला ऐसा देश है, जिसने वर्क-लाइफ बैलेंस बनाने के लिए सप्ताह में सिर्फ साढ़े चार वर्किंग डे रखने का फैसला किया है.

वर्क-लाइफ बैलेंस है मकसद

नए शेड्यूल के मुताबिक सोमवार से गुरुवार तक लोग सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक काम करेंगे, जबकि शुक्रवार को  सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर बारह बजे तक काम होगा. यूएई सरकार के मीडिया विभाग ने कहा कि शनिवार और रविवार को पूरी तरह छुट्टी होगी. लोगों की कार्यक्षमता बढ़ाने और वर्क-लाइफ बैलेंस बेहतर करने के लिए वीकेंड लंबा किया गया है.

अमेरिका, यूरोप के साथ ट्रेडिंग में होगी और सुविधा

सरकार ने कहा है कि शुक्रवार की नमाज और तकरीर दोपहर सवा बजे के बाद ही होगी. कर्मचारियों को ढाई दिन की छुट्टी के साथ ही काम के लचीले घंटे और शुक्रवार को वर्क फ्रॉम होम का ऑप्शन भी दिया गया है. सरकार के इस कदम से यूएई में भी काम के घंटे अब अमेरिका, ब्रिटेन और बाकी यूरोपीय देशों के नजदीक हो जाएंगे. इससे इन देशों से उसके व्यापार को बढ़ाने में मदद मिलेगी.

नया सिस्टम पहले फेडरल सरकार के संगठनों में लागू होगा. इसके बाद यह स्कूलों , कॉलेजों और प्राइवेट संस्थानों में लाग होगा. दुबई और अबु धाबी की सरकारें पहले ही साढ़े चार दिनों के वर्किंग वीक का ऐलान कर चुकी हैं.नए वर्किंग आवर से यूएई के फाइनेंशियल सेक्टर का तालमेबल ग्लोबल रियल टाइम ट्रेडिंग से हो जाएगा. इससे एक ही समय में कम्यूनिकेशन बेस्ड ट्रांजेक्शन हो सकेगा. नतीजतन ग्लोबल शेयर मार्केट, बैंक और वित्तीय संस्थानों के साथ यूएई के संगठनों को काम करने की सुविधा होगी.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top