All for Joomla All for Webmasters
वित्त

क्रेडिट कार्ड पर भी HDFC Bank देता है लोन, अप्लाई करना है बेहद आसान, पैसा तुरंत अकाउंट में होगा ट्रांसफर

money

Instant loan against hdfc bank credit card: क्रेडिट कार्ड के तहत लिए गए लोन के बदले इसके रीपेमेंट के लिए 12 से 60 महीनों तक के लिए समय मिलता है.

Instant loan against hdfc bank credit card: अगर आपको किसी विशेष जरूरत के लिए या इमरजेंसी फंड (emergency fund) की आवश्यकता है तो आप अपने एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के क्रेडिट कार्ड (Credit Card) पर भी लोन ले सकते हैं. बैंक अपने कस्टमर को इंस्टैंट लोन भी उपलब्ध कराता है. इसके लिए अप्लाई करना भी बेहद आसान है. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, बैंक इसके लिए कोई प्रोसेसिंग फीस भी चार्ज नहीं करता है. 

कम EMI का भी ऑप्शन
क्रेडिट कार्ड के तहत लिए गए लोन के बदले इसके रीपेमेंट के लिए 12 से 60 महीनों तक के लिए समय मिलता है. यह आप पर है कि आप कितने समय में रीपेमेंट करना चाहते हैं. आपका लोन अमाउंट कुछ सेकेंड में ही आपके एचडीएफसी बैंक के सेविंग अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाती है. 

कोई पेपर वर्क नहीं
चूकि यह लोन प्री-अप्रूव्ड लोन है और चुनिंदा कस्टमर के लिए है तो इसलिए इसमें पेपर वर्क की जरूरत नहीं पड़ती है. इसमें सिर्फHDFC Bank Credit Card number और बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत होती है. मोबाइल नंबर लोन अमाउंट डिस्बर्स होने से पहले वेरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल होता है. 

लोन को प्री-क्लोजर/फोरक्लोजर करने की भी सुविधा
अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड के बदले लिए लोन का प्री-क्लोजर/फोरक्लोजर  कराना चाहते हैं तो बैंक इसकी भी सुविधा देता है. इसके लिए आपको मामूली फीस देनी होती है. अपना लोन क्लोज करने के लिए आप कभी भी अपने रिलेशनशिप मैनेजर या एचडीएफसी फोन बैंकिंग सर्विस में कॉल कर सकते हैं.

कैसे करें अप्लाई 
आप एचडीएफसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.hdfcbank.com/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. महज तीन स्टेप में आप अप्लाई कर सकते हैं. Apply Online क्लिक करते ही नए पेज पर सबसे पहले आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और क्रेडिट कार्ड का आखिरी 4 अंक देना होता है. फिर लोन अमाउंट चुनना होता है और सबमिट और रिसीव करना होता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top