All for Joomla All for Webmasters
टेक

Netflix ने लॉन्च की नई वेबसाइट Tudum, एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगे फिल्मों, वेब सीरीज से जुड़े सारे अपडेट

Netflix launch Tudum: नेटफ्लिक्स पर मौजूद फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में अधिक जानकारी के लिए कंपनी ने एक नई वेबसाइट Tudum को लॉन्च किया.

Netflix launch Tudum: वीडियो स्ट्रीमिंग दिग्गज कंपनी नेटफ्लिक्स (Netflix) ने एक नई वेबसाइट ‘Tudum’ को लॉन्च किया. इस वेबसाइट पर एक ही जगह यूजर्स को न्यूज, इंटरव्यू, बिहाइंड दी सीन वीडियो और भी कई बोनस फीचर्स मिलेंगे. कंपनी ने कहा कि अगर आप नेटफ्लिक्स के बारे में और जानना चाहते हैं, तो वेवसाइट आपके काम की है.

नेटफ्लिक्स ने लॉन्च किया Tudum

Netflix ने एक ट्वीट में कहा, “Tudum को हैलो कहिए, यह एक बैकस्टेज पास है, जो आपको नेटफ्लिक्स की फिल्मों, वेब सीरीज और अपने पसंदीदा सितारों तक गहराई तक जाने देता है. अभी इसकी शुरुआत है, लेकिन आप स्पेशल इंटरव्यू, पर्दे के पीछे के वीडियो, बोनस और भी बहुत कुछ की उम्मीद कर सकते हैं.”

Netflix की यह नई वेबसाइट दुनियाभर में उपलब्ध है, लेकिन अभी यह वर्तमान में केवल अंग्रेजी में उपलब्ध है.

फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में मिलेगी जानकारी

Netflix ने बताया कि यूजर्स इस वेबसाइट को नेटफ्लिक्स के कंटेंट के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. जैसे कि Maid क्या किसी सच्ची कहानी पर आधारित है या फिर The Witcher के कास्ट किसी अन्य शो में भी हैं.

पिछले महीने, Netflix ने कहा था कि अपनी टॉप सीरीज और फिल्मों की दर्शकों की संख्या के बारे में अधिक पारदर्शी होने के लिए यह अपने सबसे लोकप्रिय टीवी शो और फिल्मों का विवरण देते हुए एक साप्ताहिक रिपोर्ट प्रकाशित करना शुरू कर देगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top