All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

इस सप्ताह दो दिन है बैंक कर्मियों की हड़ताल, जल्दी से निपटा लें अपने जरूरी काम

अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें। क्योंकि इस सप्ताह 16 और 17 दिसंबर को बैंक कर्मियों की हड़ताल रहेगी। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU) बैंकों के प्राइवेटाइजेशन का विरोध करेगा। अपने एक बयान में ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स काॅनफेडरशेन (AIBOC) के जनरल सेकट्ररी संजय दास ने कहा था कि अगर सरकार अपने फैसले में बदलाव नहीं करती है तो आगे अलग-अलग तरीकों से विरोध किया जाएगा। 

Read more:Bank Loan: लोन नहीं चुकाने पर जोर जबरदस्ती नहीं कर सकते बैंक, जानें अपने अधिकार

क्या कहना है SBI का? 

बैंक कर्मियों की इस हड़ताल पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से कहा गया है कि बैंक की तरफ से सारी व्यवस्थायें कर ली गई हैं, जिससे हड़ताल के दिन ग्राहकों को कोई दिक्कत ना हो। हालांकि उस दिन बैंक का काम-काज प्रभावित हो सकता है। 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल की शुरुआत में वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करते हुए 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने के विनिवेश लक्ष्य के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण की घोषणा की थी। इससे पहले सरकार ने 2019 में आईडीबीआई बैंक में अपनी बहुलांश हिस्सेदारी एलआईसी को बेचकर आईडीबीआई बैंक का निजीकरण कर दिया था। इसके अलावा पिछले चार साल में 14 सरकारी बैंकों का विलय किया गया है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top