All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

Rajinikanth B’day Spl: कभी कुली तो कभी कंडक्टर का किया काम, रजनीकांत ऐसे बने ‘थलाइवा’

rajnikanth

Happy Birthday Rajinikanth: सुपरस्टार रजनीकांत का आज जन्मदिन है. ऐसे में अभिनेता के फैंस अपने फेवरेट स्टार को स्पेशल फील कराने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. सोशल मीडिया पर भी हर तरफ रजनीकांत ही छाए हुए हैं. दक्षिण भारतीय लोगों के दिलों में तो ‘थलाइवा’ राज करते हैं. आज रजनीकांत (Rajinikanth Birthday Special) का जन्मदिन है, ऐसे में उनके फैंस के बीच उत्सव का माहौल है. रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर 1950 को हुआ था. रजनीकांत अपने एक्टिंग और लुक के कारण तो सुर्खियां बटोरते रहते हैं इसके साथ ही अपनी स्ट्रगल्स से भरी जिंदगी के लिए भी चर्चा में रहे.

Happy Birthday Rajinikanth: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) , आज सिर्फ भारत का ही नहीं, पूरी दुनिया का जाना-माना नाम हैं. अपनी शानदार अदाकारी से ही नहीं, एक राजनेता के तौर पर भी रजनीकांत खास पहचान रखते हैं. दक्षिण भारतीय लोगों के दिलों में तो ‘थलाइवा’ राज करते हैं. आज रजनीकांत (Rajinikanth Birthday Special) का जन्मदिन है, ऐसे में उनके फैंस के बीच उत्सव का माहौल है. रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर 1950 को हुआ था. आज भले ही वह देश और जनता के दिलों तक पर राज करने का मुकाम हासिल कर चुके हैं लेकिन, उनके लिए ये सफर इतना भी आसान नहीं था. तो चलिए थलाइवा यानी रजनीकांत के जन्मदिन पर आपको उनसे जुड़ी कुछ ऐसी ही दिल दिलचस्प बातें बताते हैं-

आज दुनियाभर में अपने फैंस क दिए नाम थलाइवा के नाम से मशहूर हो चुके रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ था. उनका बचपन काफी मुश्किलों और अभावों से भरा रहा. बचपन में ही उनकी मां का निधन हो गया था, जिसके बाद उनके लिए मुश्किलों का दौर और भी कठिन होता गया.

एक दौर ऐसा भी आया जब घर चलाने की जिम्मेदारी रजनीकांत के कंधों पर थी और घर की जिम्मेदारी पूरी करने के लिए उन्होंने हर वो काम किया, जिससे वह अपने परिवार के लिए दो समय की रोटी जुगाड़ कर सकें. घर चलाने के लिए रजनीकांत ने कुली से लेकर कंडक्टर तक का काम किया था. अपने घर का ख्याल रखने के लिए कंडक्टर की नौकरी करने वाले रजनीकांत की आंखों में हमेशा से ही एक एक्टर बनने का सपना था.

रजनीकांत ने एक्टिंग करियर की शुरुआत कन्नड़ नाटकों से की थी. वहां महाभारत के दुर्योधन को रूप में उनके अभिनय की काफी तारीफ होती थी. रजनीकांत ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने से पहले तमिल भाषा की शिक्षा ली थी. उनकी पहली फिल्म ‘अपूर्वा रागनगाल’ थी. इस फिल्म में कमल हासन भी नजर आए थे.

फिल्मों में रजनीकांत को बड़ी सफलता ‘बिल्ला’ नाम की फिल्म से मिली थी. अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘डॉन’, जो 1978 में रिलीज हुई थी, ‘बिल्ला’ का ही रिमेक थी. आपको बता दें कि रजनीकांत ने ‘मुंदरू मूगम’ नाम की फिल्म में पहली बार तिहरा रोल किया था. फिल्म में उनके अभिनय के लिए तमिलनाडु सरकार ने उनको बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से भी नवाजा था. इसके अलावा कई बार वह विवादों में भी घिर चुके हैं. एक बार रजनीकांत हिंदु देवी-देवताओं के आलोचक पेरियार पर टिप्पणी करके बुरी तरह से विवादों में फंस गए थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top