All for Joomla All for Webmasters
खेल

Rohit Sharma के बाद कौन होगा टीम इंडिया का लिमिटेड ओवर्स कैप्टन? ये 3 खिलाड़ी रेस में सबसे आगे

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगले 2 बड़े आईसीसी टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के लिमिटेड ओवर्स कैप्टन रह सकते हैं, लेकिन इसके बाद बीसीसीआई को नए और लॉन्ग टर्म लीडर की जरूरत पड़ेगी.

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) और भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम इंडिया (Team India) का कप्तान बनाया है.

रोहित के बाद ये 3 खिलाड़ी होंगे लिमिटेस ओवर्स कैप्टन!

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फिलहाल 33 साल के हैं और इस इस हिसाब से वो लंबे वक्त तक टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी नहीं कर पाएंगे. टीम को कुछ ही सालों में एक नए लीडर की जरूरत पड़ेगी. आइए हम उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जो ‘हिटमैन’ के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवर्स कैप्टन बन सकते हैं.

1. केएल राहुल

केएल राहुल (KL Rahul) न सिर्फ एक अच्छे ओपनिंग बल्लेबाज हैं बल्कि वो बेहतरीन कप्तान भी साबित हो सकते हैं. उन्हें आईपीएल में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की कप्तानी करने का काफी तजुर्बा है. बीसीसीआई (BCCI) ने उन्हें हाल ही में भारतीय टी-20 टीम का उपकप्तान बनाया है. केएल राहुल भविष्य में ‘हिटमैन’ को रिप्लेस करने की काबिलियत रखते हैं.
 

2. श्रेयस अय्यर 

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल 2020 (IPL 2020) के फाइनल का सफर तय किया था, जो उनकी लीडरशिप की काबिलियत का जीता जागता सबूत है. वो मुश्किल हालात से टीम को निकालने की ताकत रखते हैं, ऐसे में वो टीम इंडिया के बेहतर कप्तान साबित हो सकते हैं.
 

3.ऋषभ पंत 

ऋषभ पंत को अक्सर एमएस धोनी का उत्तराधिकारी माना जाता है. पंत ने ये प्रूव किया है कि वो न सिर्फ एक बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, बल्कि एक समझदार लीडर भी हैं. अपनी कप्तानी में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को आईपीएल 2021 (IPL 2021) के प्लेऑफ तक पहुंचाया था. अगर बीसीसीआई लॉन्ग टर्म कैप्टन की तलाश कर रही है तो पंत राइट च्वाइस साबित हो सकते हैं.
 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top