All for Joomla All for Webmasters
छत्तीसगढ़

संविदा बिजली कर्मचारियों का रेल रोको आंदोलन जारी, पांच सूत्रीय मांगों पर अड़े

kangra_train

भू-विस्थापित संविदा बिजली कर्मचारी आज कन्हाईबंद के पास मड़वा लाइन पर रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं. नियमितीकरण सहित पांच सूत्रीय मांगो को लेकर ये आंदोलन 6 दिंसबर से जारी है. 

जांजगीर चांपा: भू-विस्थापित संविदा बिजली कर्मचारी आज कन्हाईबंद के पास मड़वा लाइन पर रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं. नियमितीकरण सहित पांच सूत्रीय मांगो को लेकर ये आंदोलन 6 दिंसबर से जारी है. हालांकि रेल रोको आंदोलन को स्थगित कराने के लिए रविवार शाम आंदोलनकारियों की पुलिस व राजस्व अधिकारियों के साथ वार्ता हुई, मगर बेनतीजा रही.आंदोलनकारी नियमितीकरण सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अड़े रहे.

इधर प्लांट के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हर रोज दो रैक कोयला मड़वा पावर प्लांट पहुंचता है. जिसमें करीब 16 हजार मिट्रिक टन कोयला होता है. यदि रेल रोकी जाएगी तो इन दोनों गाड़ियों का परिवहन प्रभावित होगा. 

मिली जानकारी के मुताबिक प्लांट के मुख्य अभियंता ने मामला कोर्ट में लगाया था. जिसके बाद श्रम न्यायालय ने संविदा कर्मियों को 22 दिसंबर तक आंदोलन स्थगित रखने का आदेश पारित कर दिया.

बता दें कि भू-विस्थापित संविदा बिजली कर्मचारी जिन मांगों को लेकर 6 दिसंबर से आंदोलन कर रहे हैं, उनमें अटल बिहारी पावर प्लांट के भू-विस्थापित संघ द्वारा भूविस्थापित संविदा बिजली कर्मचारियों को नियमित करना, कोरोना ग्रसित होने के कारण कार्य में अनुपस्थित रहने के दौरान उनका वेतन कटौती की राशि का पूरा भुगतान करना और 5 लाख रुपए अनुदान देना शामिल है. इसके साथ ही कार्य के दौरान मृत संविदा कर्मचारी के घर से एक व्यक्ति को नौकरी देने और उसके परिजन को 15 लाख रुपए सहायता राशि सहायता राशि देने को लेकर यह आदोंलन जारी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top