All for Joomla All for Webmasters
समाचार

प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री दोनों नहीं जानते अर्थशास्त्र, भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी पार्टी की सरकार पर साधा निशाना

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने यह भी कहा कि चीन के साथ सीमा विवाद मामले पर सरकार के कामकाज से वे संतुष्ट नहीं हैं.

भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने केंद्र की अपनी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मथुरा में अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री दोनों ही अर्थशास्त्र नहीं जानते हैं. उन्होंने देश में महंगाई के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि वह किसी से सलाह नहीं लेती हैं. उन्होंने यहां मीडिया से बातचीत में कहा, “सरकार अर्थशास्त्र नहीं समझती है. न प्रधानमंत्री को इसके बारे में पता है और न ही वित्त मंत्री को.” उन्होंने आगे यह आरोप भी लगाया कि वे इस पर किसी से सलाह नहीं लेते हैं.

सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आगे कहा कि उन्हें (प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री) इतना भी नहीं पता है कि विकास दर में गिरावट आने पर क्या करना चाहिए. कुछ हिंदुत्व समूहों के दावे पर कि हिंदू पूजा स्थल उन जगहों पर होते थे जहां अब मस्जिदें स्थित हैं, सांसद ने कहा कि केंद्र को पूजा स्थल (स्पेशल प्रोविजन) अधिनियम 1991 को निरस्त करने के लिए उनके द्वारा दायर मुकदमे का जवाब देना बाकी है.

क्या है पूजा स्थल (स्पेशल प्रोविजन) अधिनियम 1991

यह कानून कहता है कि 15 अगस्त 1947 से पहले अस्तित्व में आए किसी भी धर्म के पूजा स्थल को किसी दूसरे धर्म के पूजा स्थल में नहीं बदला जा सकता. अगर कोई ऐसा करने की कोशिश करता है तो उसे एक से तीन साल तक की जेल और जुर्माना हो सकता है. इसके अलावा, भाजपा नेता ने यह भी कहा कि चीन के साथ सीमा विवाद मामले पर सरकार के कामकाज से वे संतुष्ट नहीं हैं.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top