All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Electric Bike: 5 घंटे में फुल चार्ज, 95 Km रेंज, धमाकेदार फीचर्स से लैस है ये इलेक्ट्रिक बाइक, जानें कीमत से लेकर सबकुछ

Joy e-Bike Monster Price and Per Km Cost: अगर आप अच्छी रेंज, कम बिजली की खपत और शानदार फीचर्स से लैस इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहते हैं तो आप Joy E-Bike Monster खरीद सकते हैं.

Joy e-Bike Monster Price and Per Km Cost: देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को काफी ज्यादा तवज्जों दी जा रही है. धीरे-धीरे ग्राहक इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ही डिमांड कर रहे हैं. क्योंकि बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम से लोग परेशान हो चुके हैं. ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियां भी नए-नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक निकाल रही हैं. आज हम मार्केट में आई बेस्ट Joy Electric Bike के कुछ खास फीचर्स के बारे में बताएंगे.

चलती है 23 पैसे में 1 किलोमीटर 

Joy e-Bike Monster के फीचर्स की बात करें, तो ये मात्र 23 पैसे में 1KM तक दौड़ती है यानी इसके प्रति किलोमीटर के खर्च का हिसाब लगाया जाए, तो वो केवल 23 पैसे है. अगर किसी भी पेट्रोल बाइक से ये दाम कम्पेयर किए जाएं, तो ये कॉस्ट काफी कम है. इस बाइक को खरीदने के बाद आपको बढ़ते-घटते पेट्रोल के खर्च का सामना नहीं करना पड़ेगा. कंपनी का दावा है 1KM में इसका खर्च सिर्फ 23 पैसे आता है. ये सिंगल चार्ज पर 95KM की रेंज ऑफर करती है.

115 रुपये में कुल 500 KM का सफर

कंपनी के मुताबिक, ये Electric Bike 115 रुपये में कुल 500 KM की ड्राइविंग रेंज देगी. इस बाइक का नाम Joy e-bike Monster रखा है, क्योंकि इसमें 72 V, 39 AH लिथियम आयन बैटरी है, जिसका 1500W का डीसी ब्रशलेस हब मोटर है. यह फुल चार्ज होने में 5 से 5.5 घंटे लेती है. फुल चार्ज होने पर Joy e-bike Monster इलेक्ट्रिक बाइक की ड्राइविंग रेंज 95 किलोमीटर की है. 

Joy e-Bike Monster की कीमत

वहीं कंपना का दावा है कि ये इस बाइक की फुल बैटरी चार्ज करने में 3.3 यूनिट बिजली की खपत लगती है. इसकी Top Speed 60 km/h है. इस Electric Bike की एक्स-शोरूम में 98,666 रुपये कीमत है. मार्केट में इसका मुकाबला Komaki MX3, Komaki M-5 और Revolt Motors RV 400 जैसी इलेक्ट्रिक बाइक्स से है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top